A
Hindi News खेल क्रिकेट Women's T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इस एयरफोर्स ऑफिसर की हुई वापसी

Women's T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इस एयरफोर्स ऑफिसर की हुई वापसी

Women's T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम नए साल में त्रिकोणीय सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाएगी।

Indian women cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY/IAF भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Women's T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए महिला टीम का ऐलान कर दिया है। अखिल भारतीय महिला चयन समिति की तरफ से दो अलग-अलग टीमों की लिस्ट जारी की गई है। दोनों ही टीमों की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी और स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी रहेंगी। वहीं इस स्क्वॉड में तेज गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी हुई है।

बता दें कि आईसीसी की तरफ से अगले साल 2023 में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें भारतीय टीम 12 फरवरी को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है। हर ग्रुप की टॉप दो सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और उसके बाद आखिरी दो टीमों के बीच 26 फरवरी को केपटाउन में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

शिखा पांडे की बात करें तो 33 साल की यह तेज गेंदबाज एक साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रही हैं। भारतीय वायुसेना में स्क्वॉड्रन लीडर के पद पर कार्यरत शिखा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह हालांकि अभी तक 56 टी20 मैचों में 40 और 55 वनडे मैचों में 75 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डेय

रिजर्व खिलाड़ी: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले लंदन में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ ही त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी से होगी और 2 फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएग।

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे

Latest Cricket News