A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित, टी-20 सीरीज से हुए बाहर

पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित, टी-20 सीरीज से हुए बाहर

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस पर आधिकारिक रूप से बयान जारी करते हुए कहा है तीन खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।

Sheldon Cottrell, Roston Chase, Kyle Mayers test positive, Covid-19, Karachi- India TV Hindi Image Source : GETTY West Indies cricket team 

Highlights

  • पाकिस्तान दौरे पर गए वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं
  • पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 13 दिसंबर से तीन टी-20 मैचों की शुरुआत हो रही है
  • टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे मुकाबले के लिए भिड़ेगी

पाकिस्तान दौरे पर गए वेस्टइंडीड क्रिकेट टीम के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन चार सदस्यों में से तीन खिलाड़ी हैं जबकि एक नॉन कोचिंग स्टाफ का सदस्य है। इन तीन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज शेलडन कॉटरेल, ऑलराउंडर रोस्टन चेस और काइल मेयर्स का नाम शामिल है।

वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस पर आधिकारिक रूप से बयान जारी करते हुए कहा है तीन खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा इन तीनों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज को तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 13 दिसंबर से कराची में होनी है। सीरीज के सभी मुकाबले कराची में ही खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच दिसंबर को है जबकि सीरीज आखिरी और तीसरा मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

इसके अलावा वनडे सीरीज का आगाज 18 दिसंबर को होगा। सीरीज का दूसरा मैच 20 जबकि अंतिम मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाना है।

दोनों टीमों का स्क्वाड-

पाकिस्तान

T20I Squad- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी।

ODI Squad- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर , मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी उस्मान कादिर

वेस्टइंडीज

T20I Squad- निकोलस पूरन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज़, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, रोवमैन पॉवेल।

ODI Squad- शाई होप (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफ़र, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर, डेवोन थॉमस।

 

Latest Cricket News