A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v SA: बीते 100 साल में महज दूसरी बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बने शार्दुल ठाकुर

IND v SA: बीते 100 साल में महज दूसरी बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बने शार्दुल ठाकुर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

<p>IND v SA: बीते 100 साल में...- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES IND v SA: बीते 100 साल में दूसरी बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बने शार्दुल ठाकुर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। साउथ अफ्रीका में किसी भारतीय गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट की एक पारी में तेज गेंदबाजी का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन है।

उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

  • 8/106 कपिल देव vs ऑस्ट्रेलिया (1985, एडिलेड)
  • 7/59 इरफान पठान vs जिम्बाब्वे (2005, हरारे)
  • 7/61 शार्दुल ठाकुर vs साउथ अफ्रीका (2022, वांडरर्स)

यही नहीं, पिछले 100 साल में किसी मेहमान गेंदबाज का साउथ अफ्रीका में संयुक्त रुप से ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन है। इससे पहले इंग्लैंड के एंड्यू कैडिक ने दिसंबर 1999 में डरबन में खेलते हुए 46 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे।

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट की एक पारी में भारतीय गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

  • 7/61 - जोहान्सबर्ग में शार्दुल ठाकुर, 2022
  • 7/120 - केप टाउन में हरभजन सिंह, 2011
  • 6/53 - अनिल कुंबले, जोहान्सबर्ग में, 1992
  • 6/76 - पोर्ट एलिजाबेथ में जवागल श्रीनाथ, 2001
  • 6/138 - रवींद्र जडेजा डरबन में, 2013

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाजी प्रदर्शन

  • 7/61 शार्दुल ठाकुर, जॉबबर्ग 2021/22 *
  • 7/66 आर अश्विन, नागपुर 2015/16
  • 7/87 हरभजन सिंह, कोलकाता 2004/05
  • 7/120 हरभजन सिंह, केप टाउन 2010/11

सबसे कम टेस्ट खेलते हुए पहला 7 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

  • 4 एल अमर सिंह
  • 6 शार्दुल ठाकुर
  • 7 दत्तू फडकरी
  • 15 इरफान पठान
  • 24 कपिल देव
  • 38 जवागल श्रीनाथ
  • 57 ईशांत शर्मा
  • 70 जहीर खान

Latest Cricket News