भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। पहले दिन 202 रन पर टीम इंडिया को ढेर करने के बाद मेजबानों ने दूसरे दिन लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। दूसरी दिन की शुरुआत में कप्तान डीन एल्गर और पीटरसन ने सधी हुई शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका नहीं दिया था। ऐसा लग रहा था कि ये सेशन मेजबानों के नाम रहेगी, मगर कम समय में तीन विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।
Ashes: बेन स्टोक्स को जबरदस्ती कप्तान नहीं बनाना चाहिए - डेविड गॉवर
शार्दुल ने पहला विकेट डीन एल्गर (28) को आउट करके लिया, इसके बाद दूसरे छोर पर लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे कीगन पीटरसन को उन्होंने 62 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
लंच का आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर डालने आए भारत की नजरें यहां एक और विकेट की तलाश पर थी, तभी ठाकुर ने वेन डर डुसेन (1) को अपना तीसरा शिकार बनाया। गेंद डुसेन के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए थाई पैड पर लगी और फिर विकेट कीपर तक पहुंची। अंपायर ने वेन डर डुसेन को आउट करार दिया और सभी खिलाड़ी लंच के लिए पवेलियन लौटने लगे।
एक बार फिर मैदान में साथ खेलते नजर आएंगे सहवाग, युवराज और हरभजन, इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
मगर तभी रिप्ले में देखा गया कि गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों तक कैरी नहीं की थी और कैच पकड़ने से पहले गेंद जमीन पर टकरा गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शार्दुल ठाकुर ने अभी तक 4.5 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 8 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। ठाकुर ने इस दौरान दो मेडन ओवर भी डाले हैं।
Latest Cricket News