A
Hindi News खेल क्रिकेट शेन वॉर्न के परिवार और दोस्तों ने निजी अंतिम संस्कार में दी विदाई

शेन वॉर्न के परिवार और दोस्तों ने निजी अंतिम संस्कार में दी विदाई

शेन वॉर्न के तीन बच्चे, माता-पिता और दोस्त उन 80 लोगों में शामिल थे, जो रविवार को इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने पहुंचे। 

Shane Warne- India TV Hindi Image Source : PTI Shane Warne

Highlights

  • चार मार्च को थाईलैंड में समुई द्वीप में शेन वार्न का निधन हो गया था
  • मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ विदाई
  • शेन वॉर्न पत्नी, तीन बच्चों और बुजुर्ग माता पिता को छोड़ गए हैं

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न को उनके परिवार और दोस्तों की ओर से अंतिम विदाई दे दी गई है। उनके परिवार और दोस्त इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने के लिए उनके गृहनगर मेलबर्न में निजी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शेन वॉर्न के तीन बच्चे, माता-पिता और दोस्त उन 80 लोगों में शामिल थे, जो रविवार को इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उनके मित्रों में संन्यास ले चुके टेस्ट कप्तान मार्क टेलर और एलेन बॉर्डर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन शामिल थे। 

30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई 
शेन वॉर्न को सर्वकालिक विशेष खिलाड़ियों में से एक माना जाता था। उनका चार मार्च को थाईलैंड में समुई द्वीप में निधन हो गया था, जहां वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने गए हुए थे। उनकी ‘ऑटोप्सी’ जांच में कहा गया कि शेन वॉर्न का निधन शायद दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। एक हफ्ते पहले ही उनका पार्थिव शरीर थाईलैंड के बैंकाक से मेलबर्न लाया गया था। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी, जिसमें आम जनता को आने की अनुमति होगी। मैदान के एक स्टैंड को वॉर्न के सम्मान में उनके नाम पर रखा जाएगा।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News