विराट के इस महारिकॉर्ड के बराबर पहुंचा वेस्टइंडीज का बल्लेबाज, लेकिन इस मामले में रह गया पीछे
WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
WI vs ENG 1st ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज रविवार 3 दिसंबर से हो गया है। सीरीज का पहला ही मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में दोनों टीमों ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया। वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई ना करने के बाद वेस्टइंडीज का ये पहला वनडे मैच था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। वहीं, मैच के दौरान वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज ने विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
विराट के इस महारिकॉर्ड के बराबर पहुंचा ये बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो कप्तान शाई होप रहे। शाई होप ने 83 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर में 5000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने के मामले में विव रिचर्ड्स और विराट कोहली के बराबर भी पहुंच गए। वह इन दोनों बल्लेबाजों के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 5 हजार वनडे रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
सबसे कम पारियों में 5000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 97 पारियां- बाबर आजम
- 101 पारियां- हाशिम अमला
- 114 पारियां- विव रिचर्ड्स
- 114 पारियां-विराट कोहली
- 114 पारियां- शाई होप*
- 115 पारियां- डेविड वॉर्नर
- 116 पारियां- जो रूट
- 116 पारियां- क्विंटन डी कॉक
इस रिकॉर्ड में विराट से रह गए पीछे
वनडे क्रिकेट में शाई होप को ये 16वां शतक था। उन्होंने ये कारनामा 114 पारियों में किया। वह इसी के साथ वनडे में सबसे तेज 16 शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने। वहीं, विराट कोहली ने ये कारनामा 100 पारियों में ही कर दिया था।
सबसे तेज 16 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- 84 पारियां- बाबर आजम
- 94 पारियां- हाशिम अमला
- 110 पारियां- विराट कोहली
- 110 पारियां- डेविड वार्नर
- 114 पारियां- शाई होप*
- 116 पारियां- एरोन फिंच
वेस्टइंडीज के लिए ऐतिहासिक जीत
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 325 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए के लिए हैरी ब्रूक ने 71 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं, वेस्टइंडीज ने 326 रनों का बड़ा टारगेट 6 विकेट पर 48.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। बता दें, यह वेस्टइंडीज की घर पर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
ये भी पढ़ें
6 साल बाद दोहराया गया इतिहास, अर्शदीप सिंह ने कर दिया ये बड़ा कमाल
रिंकू सिंह के साथ घटी अजीबोगरीब घटना, टी20I करियर में पहली बार हुआ कुछ ऐसा