शाहिद अफरीदी ने दानिस कनेरिया पर किया पलटवार, लगाया यह गंभीर आरोप
दानिस कनेरिया शाहिद अफरीदी को लेकर अपने विवादित बयान से कई बार चर्चा के केंद्र में रहे हैं लेकिन इस बार अफरीदी ने दानिस पर गंभीर आरोप लगाया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अक्सर खिलाड़ी अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक खिलाड़ी दानिस कनेरिया रहे हैं जिन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों पर ही कई बार गंभीर आरोप लगा चुके हैं। खास तौर से वे शाहिद अफरीदी को लेकर अपने विवादित बयान से कई बार चर्चा के केंद्र में रहे हैं लेकिन इस बार अफरीदी ने दानिस पर गंभीर आरोप लगाया है।
दानिस के आरोप पर अफरीदी ने अब उन्हें करारा जवाब दिया है और कहा है कि वह हमेशा मुझे नीचा दिखाने की कोशिश में रहे हैं जबकि मैंने उन्हें एक भाई की तरह माना था। हमेशा मैंने उसका साथ दिया था।
यह भी पढ़ें- महिला टी20 चैलेंज में हीथर नाइट, एकलेस्टोन और वोलवार्ट समेत कुल 12 विदेशी महिला क्रिकेटर लेंगी हिस्सा
अफरीदी ने कहा, कनेरिया सिर्फ सस्ती शोहरत और पैसा कमाने के लिए मेरे उपर यह सब आरोप लगाए हैं। अगर मैं उनके साथ बुरा व्यवहार करता था तो वह उस समय ही क्यों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से शिकायत नहीं की थी। हर कोई दानिस के बारे में जानता है वह कैसा है और उसने क्या किया है।
उन्होंने कहा, ''कनेरिया ने इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग की थी और वहां उन्हें दोषी ठहराया गया था। वह हमारे प्रतिद्वंद्वी देश (भारत) को साक्षात्कार दे रहे हैं और धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे हैं।''
शोएब ने किया था दानिस का समर्थन
आपको बता दें कि दानिस कनेरिया ने जब शाहिद अफरीदी के ऊपर आरोप लगाया था जब उस समय टीम के ही पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी उनका समर्थन किया था और माना था कि ड्रेसिंग में दानिस के साथ भेदभाव हुआ था। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे और इसे लेकर उन्होंने कोई ठोस पक्ष नहीं रखा।
यह भी पढ़ें- MI vs GT : हार्दिक पांड्या ने की ये बड़ी गलती तो रोहित शर्मा के सामने पड़ेगी भारी
आपको बता दें कि कनेरिया पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज में से एक रहे हैं लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के कारण उन्हें लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया गया है।
क्या था कनेरिया का आरोप
दानिस कनेरिया ने अपने कई इंटरव्यू में यह बताया कि शाहिद अफरीदी ड्रेसिंग रूम में उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे। अपने आरोप में दानिस ने कहा था कि मैं और अफरीदी दोनों एक ही विभाग के खिलाड़ी थे। इस कारण वह मुझे बेंच पर रखते। मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता था। टीम में अफरीदी के अलावा दानिस ने अन्य किसी और खिलाड़ी पर बुरे बर्ताव का आरोप नहीं लगाया।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 Points Table : ये 2 टीमें प्लेऑफ के करीब, इन 4 टीमों पर संकट
इसके अलावा उन्होंने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर यह भी आरोप लगाया कि वह हिंदू धर्म को मानते हैं लेकिन उन्हें इस्लाम को अपनाने को लेकर दबाव बनाया गया था। उस दौरान पाकिस्तानी टीम में इंजमाम-उल-हक, शोएब अख्तर, मोइन खान, राशिद लतीफ और यूनुस खान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में शामिल थे। हालांकि दानिस ने उन पर कोई आरोप नहीं लगाया।