Afridi on Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच करीब एक साल बाद फिर से टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमें एशिया कप 2022 के ग्रुप मुकाबले में 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी। भारत पिछली हार का बदला लेने के लिए बेताब होगा तो वहीं पाकिस्तान पर भी जीतने का दबाव होगा। इससे पहले जब पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी अब रोहित शर्मा के पास है। जबकि टीम में कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी जगह बनाई है।
इंग्लैंड सीरीज में नहीं चला बल्ला
हालांकि इन सब के बावजूद टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली की खोई हुई है। वह पिछले कुछ समय से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। वह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी एक बार भी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। इसके बाद 33 वर्षीय क्रिकेटर ने वेस्टइंडीज दौरे पर ब्रेक ले लिया और सीमित ओवर की सीरीज से बाहर रहे। अब वह एक महीने बाद एशिया कप में लौटेंगे तो सभी की नजर विराट की फॉर्म और उनके प्रदर्शन पर होगी। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने विराट के भविष्य पर ही बड़ा बयान दे दिया है।
अफरीदी ने बताया विराट का भविष्य
अफरीदी ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर सवाल-जवाब सेशन को शुरू किया। इस दौरान एक फैन ने उनसे विराट के भविष्य लेकर सवाल किया। फैन ने पूछा कि विराट के भविष्य के बारे में आप क्यो सोचते हैं? इसके जवाब में अफरीदी ने लिखा, “यह उनके ही हाथ में है।”
इसके बाद एक और फैन ने विराट की फॉर्म को लेकर सवाल किया और लिखा, “विराट कोहली ने 1000 से अधिक दिन से शतक नहीं लगाया है। इसके बारे में आप क्या सोचते हैं?” इसपर जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा कि बड़े प्लेयर्स का मुश्किल वक्त में ही पता चलता है।“
कोहली के बारे में अफरीदी के ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, फैन्स इसपर भी रिएक्ट कर रहे हैं।
Latest Cricket News