शाहीन के बाद अब इस धाकड़ गेंदबाज को प्लेइंग 11 से किया गया बाहर, बांग्लादेश से हार के बाद लिया गया बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। पाकिस्तान ने अपने दो स्टार गेंदबाजों को बाहर बैठा दिया है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम किया था और पांच दिनों तक खेले गए पहले टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीता था। बांग्लादेश की जीत के साथ ही पाकिस्तान इस सीरीजो में 0-1 से पीछे हो गया। अब पाकिस्तान के ऊपर सीरीज बराबर करने की दबाव है। ऐसे में सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। सबसे पहले शाहीन शाह अफरीदी को प्लेइमग 11 से बाहर किया गया था और अब एक और स्टार तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
प्लेइंग 11 से बाहर हुआ ये गेंदबाज
बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद जब पाकिस्तान की प्लेइंग 11 सामने आई तब उसमें शाहीन अफरीदी के अलावा नसीम शाह का नाम भी शामिल नहीं था। नसीम शाह सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट द्वारा लिए गए इस फैसले को काफी बड़ा माना जा रहा है। पाकिस्तान की गेंदबाजी सीरीज के पहले मुकाबले में बेहद खराब रही थी। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं किया था।
मजबूत स्थिति में बांग्लादेश
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जो पहला टेस्ट खेला गया था, वो पांच दिन तक चला था। आखिरी दिन तीसरे सेशन में मुकाबला खत्म हुआ, जिसे बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। अगर दूसरे मैच की बात की जाए तो बारिश के कारण अब केवल 4 ही दिन बचे हैं। जिस तरह की पिच रावलपिंडी में पहले टेस्ट की थी, अगर उसमें कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया गया होगा तो ये मैच भी आखिरी दिन चल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो मैच बराबरी पर भी जाकर खत्म हो सकता है। यानी सीरीज पर बांग्लादेश की टीम 1-0 से कब्जा करेगी और पाकिस्तान को सीरीज गंवानी पड़ सकती है।
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, अबरार अहमद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), मोमिनुल इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
यह भी पढ़ें