पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार की जरूरत, टीम के खिलाड़ी ने ही दे दिया ये बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम का सफर खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने साफ तौर पर कह दिया है कि पाकिस्तान की टीम में सुधार की जरूरत है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खराब रहा। पाकिस्तानी टीम इस बार वर्ल्ड कप में सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और उन्हें ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना बड़ा। उनके ग्रुप से भारत के अलावा अमेरिका की टीम ने क्वालीफाई किया। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरी मुकाबला रविवार को आयरलैंड के खिलाफ खेला। जहां उनकी टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इस मुकाबले में मिली जीत के बाद भी पाकिस्तानी टीम को कोई फायदा नहीं हो सका क्योंकि उनकी टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी। इस मैच के बाद भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी नजर नहीं आई। मैच खत्म होते ही शाहीन अफरीदी ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय दी है।
क्या बोले शाहीन अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला जिसकी हमारा देश मांग करता है। ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जिनमें हमें तेजी से सुधार करने की जरूरत है, चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है। हमें सुधार करना होगा और एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा। अमेरिका ने पाकिस्तान की टीम को फैंस ने काफी सपोर्ट किया। इसे लेकर अफरीदी ने कहा कि वे हमेशा आते हैं और हमारा समर्थन करते हैं, समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद। यह कठिन समय है लेकिन वे हमेशा आते हैं और हमारा समर्थन करते हैं, एक टीम के रूप में हमें यही चाहिए। अब यह तो साफ है कि पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बुरे सपने की तरह रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ पहली बार ऐसा हुआ है जब उनकी टीम ग्रुप स्टेज के आगे नहीं जा सकी है। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह सबसे खराब टी20 वर्ल्ड कप में से एक रहा। पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के दौरान सबसे पहले अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम ने 6 रनों से हराया। इसके बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह अपने किस्तम के दमपर सुपर 8 में पहुंच जाएंगे, लेकिन आमेरिका और आयरलैंड का मैच बारिश के कारण रद हो गया और पाकिस्तान की टीम का सफर वर्ल्ड कप में वहीं खत्म हो गया। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक औपचारिक मैच खेला। इस मुकाबले से किसी भी टीम की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 12 टीमों ने किया क्वालीफाई, इन टीमों की लगी लॉटरी, अभी भी इतने स्थान खाली