इस पाकिस्तानी बॉलर ने पहले ओवर में 4 विकेट झटक रचा इतिहास, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने टी20 ब्लास्ट के पहले ओवर में 4 विकेट हासिल किए और एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने वार्विकशायर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पहले ओवर में 4 विकेट झटकते ही उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, जो आज से पहले क्रिकेट की दुनिया में कोई बॉलर नहीं बना सका।
शाहीन अफरीदी ने किया कमाल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 ब्लास्ट में वार्विकशायर के खिलाफ पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी, जिस पर चौका चला गया। लेकिन फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने इनस्विंगर से एलेक्स डेविस को आउट कर दिया। अगली गेंद पर अफरीदी ने क्रिस बेंजामिन को पवेलियन की राह दिखाई। तीसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन वह चूक गए।
शाहीन अफरीदी की तीसरी और चौथी गेंद पर 1-1 रन आया। फिर पांचवीं गेंद पर डॉन मूजले को ओली स्टोन के हाथों कैच आउट करवाया। छठी गेंद पर उन्होंने एड बर्नाड को आउट कर दिया। इसी के साथ क्रिकेट के इतिहास में पहले ओवर में चार विकेट झटकने वाले अफरीदी पहले बॉलर बन गए हैं।
शाहीन अफरीदी का पहला ओवर
पहली गेंद वाइड चली गई, जिस पर पांच रन आए।
पहली गेंद- विकेट
दूसरी गेंद- विकेट
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- विकेट
छठी गेंद- विकेट
टीम को मिली हार
शाहीन अफरीदी के शानदार प्रदर्शन के बाद भी नॉटिंघमशायर को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में वार्विकशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब पहले ओवर में ही चार विकेट गिर गए। इसके बाद रॉब येट्स और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाल लिया। येट्स ने 46 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने 19 रन, जैकब बेथेल ने 27 रन और जेक लिनटोट ने 27 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की वजह से ही वार्विकशायर की टीम मैच जीतने में सफल रही और अफरीदी के बेहतरीन प्रदर्शन पर पानी फेर दिया।