A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS:​ पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया में इस खिलाड़ी की एंट्री, टीम इंडिया के खिलाफ उगलता है आग

IND vs AUS:​ पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया में इस खिलाड़ी की एंट्री, टीम इंडिया के खिलाफ उगलता है आग

पिंक बॉल टेस्ट करीब आ रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है। जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं और उनकी जगह स्कॉट बोलेंड को टीम में जगह दी गई है। वे भारत के खिलाफ अब तक दो टेस्ट खेल चुके हैं।

Scott Boland- India TV Hindi Image Source : GETTY पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया में स्कॉट बोलेंड की एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब पिंक बॉल टेस्ट करीब आ रहा है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का ये दूसरा मुकाबला होगा, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में होना है। पहला मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में लीड बना चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पीछे हो गई है। हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है, टीम के स्टार ​तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इस बीच टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। वैसे तो जोश हेजलवुड काफी घातक गेंदबाज हैं, लेकिन स्कॉट बोलेंड भी कम नहीं हैं। वे भी भारत के खिलाफ खेल चुके हैं और विकेट भी लेने में कामयाब रहे थे। 

अब तक दस टेस्ट खेल चुके हैं स्कॉट बोलेंड 

स्कॉट बोलेंड करीब 35 साल के हो गए हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट खेलकर उसमें 35 विकेट अपने नाम किए हैं। वे एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजों की इतनी लंबी चौड़ी फौज है कि बोलेंड को ज्यादा मौके ही नहीं मिल पाते। साल 2021 में ही उन्हें अपने टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला है। साल 2023 के बाद अब वे एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। 

पुणे और ओवल में भारत के खिलाफ खेला था मुकाबला

भारत के खिलाफ स्कॉट बोलेंड ने अब तक दो ही मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं। जो अच्छा प्रदर्शन कहा जा सकता है। साल 2023 की फरवरी में नागपुर में उन्हें पहली बार भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। तब उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी। लेकिन साल 2023 में ही ओवर में भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला। तब उन्होंने पहली पारी में दो विकेट चटकाए थे। उन्होंने शुभमन गिल और श्रीकर भरत को पवेलियन की राह दिखाई थी। इसके बाद इसी मैच की दूसरी पारी में उनके खाते में तीन​ विकेट आए। मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शुभमन गिल के साथ साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को भी चलता किया था। 

शुभमन गिल के लिए खतरा बन सकते हैं बोलेंड 

शुभमन गिल को वे अब तक दो बार आउट करने में कामयाब रहे हैं। पहला टेस्ट मिस करने के बाद शुभमन गिल की दूसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है। ऐसे में शुभमन गिल को बोलेंड से बचकर रहना होगा। हालांकि जब शुभमन बोलेंड की गेंद पर दो बार आउट हुए थे, तब वे ओपनिंग करते थे, अब वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। हालांकि भारत के लिए अच्छी बात ये है कि बोलेंड पिछले लंबे अर्से से कोई भी टेस्ट नहीं खेले हैं, इसलिए वे उस रिदम में नहीं होंगे, जैसा कि जोश हेजलवुड थे। इसका फायदा भारतीय टीम उठा सकती है। इस बीच ये तो पक्का है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी ज्यादा रोचक होगा। 

यह भी पढ़ें 

WTC Points Table: बुरी फंसी ऑस्ट्रेलिया, अब तीसरे नंबर पर पहुंची, अंक तालिका में ये टीम निकली आगे

10 ओवर मेडन फेंके, सिर्फ 5 रन देकर झटके 4 विकेट, इस बॉलर ने उमेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ रचा नया कीर्तिमान

Latest Cricket News