A
Hindi News खेल क्रिकेट IND Vs AUS: शुभमन गिल का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज, अब तक इतनी बार कर चुका है आउट

IND Vs AUS: शुभमन गिल का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज, अब तक इतनी बार कर चुका है आउट

शुभमन गिल को आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। उन्हें स्कॉट बोलेंड ने चलता कर दिया।

shubman gill- India TV Hindi Image Source : GETTY शुभमन गिल का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मुश्किल में है। टीम इंडिया में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई। एडिलेड के पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच की पहली ही बॉल पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और नंबर तीन पर आए शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर बाद वे भी चलते बने। शुभमन गिल के पास मौका था कि वे इस मैच में खुद को ​फिर से साबित करें, लेकिन वे नाकाम रहे। इस बीच ये भी पता चल गया कि ऑस्ट्रेलिया का एक तेज गेंदबाज शुभमन गिल का सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठा है। 

शुभमन गिल ने खेली 31 रनों की एक छोटी पारी 

शुभमन गिल अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। उन्होंने इस मैच में 51 बॉल का सामना किया और 31 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके आए। शुभमन भले ही अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए हों, लेकिन वे काफी अच्छे टच में नजर आ रहे थे। उनके बैट पर अच्छे से बॉल आ रही थी। इसी बीच स्कॉट बोलेंड की एक गेंद पर वे गच्चा खा गए ​और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा विकेट था और भारत के लिए गहरा झटका। 

अब तक तीन बार टेस्ट में आउट कर चुके हैं शुभमन गिल को 

शुभमन गिल और स्कॉट बोलेंड का आमना सामना अभी कुछ मुकाबलों में हुआ है, लेकिन हर बार बोलेंड भारी पड़े हैं। शुभमन गिल को अब स्कॉट बोलेंड तीन बार आउट कर चुके हैं। शुभमन गिल को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। उन्होंने शुभमन को छह बार आउट किया है। वैसे तो बहुत सारे गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने शुभमन ​को तीन बार आउट किया है, लेकिन तीन मैचों की तीन पारियों में उन्हें आउट करने वाले अकेले गेंदबाज स्कॉट बोलेंड ही हैं। बोलेंड ने शुभमन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा को भी आउट किया। 

जोश हेजलवुड की जगह टीम में मिली है एंट्री

दरअसल मजे की बात तो ये भी है कि स्कॉट बोलेंड आज का मैच नहीं खेल रहे होते, अगर जोश हेजलवुड फिट होते। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जोश हेजलवुड आज का मैच मिस कर रहे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने एक साल से भी ज्यादा के वक्त के बाद स्कॉट बोलेंड को फिर से बुलाया और वे छा गए। अभी तक टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने स्कॉट बोलेंड का सामना 28 बॉल में किया और इसमें उनके बल्ले से केवल 10 ही रन निकले हैं। साथ ही वे तीन बार आउट भी हुए हैं। यानी आने वाले मैचों में भी अगर बोलेंड खेलते हैं तो फिर शुभमन गिल को कुछ अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। 

यह भी पढ़ें 

यशस्वी जायसवाल के साथ हो गया खेल, पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में काली पट्टी पहन मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, सामने आई बड़ी वजह

Latest Cricket News