दूसरे टेस्ट में हो सकते हैं टीम इंडिया के लिए एक साथ दो डेब्यू, ये हैं दावेदार
विशाखापट्टम में 2 फरवरी से होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से कुछ प्लेयर्स को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
India vs England 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच अब दूसरे टेस्ट की तैयारी शुरू हो गई है। दूसरा मैच दो फरवरी से विशाखापट्टम में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड की तैयारी जारी है। दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने जा रहा है। पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने जहां लीड बना ली है, वहीं भारतीय टीम पीछे हो गई है। अब हर हाल में दूसरा मुकाबला टीम इंडिया को जीतना ही होगा। इस बीच दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं। यही कारण है कि दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि इसके लिए कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ तैयार होंगे या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव
भारत बनाम इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से पहले दो टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया था। लेकिन अब टीम में फिर से कुछ बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। दरअसल हैदराबाद टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। इसलिए वे दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से ऐलान किया गया है कि सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है। अभी ये साफ नहीं है कि ये सभी खिलाड़ी आगे भी टीम के साथ बने रहेंगे या फिर दूसरे टेस्ट के बाद बाहर हो जाएंगे। क्योंकि तीसरे, चौथे और पांचवें मैच के लिए अभी पूरी टीम का ऐलान होना बाकी है।
सरफराज खान और रजत पाटीदार को डेब्यू का इंतजार
इस बीच सभी की नजर इस बात पर है कि क्या सरफराज खान को डेब्यू का मौका दिया जाएगा। वैसे तो ये करीब करीब तय है कि रवींद्र जडेजा की जगह वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी जाएगी। लेकिन केएल राहुल की जगह कौन खेलेगा, ये अभी साफ नहीं है। वैसे टीम के साथ पहले से ही विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार जुड़े हुए हैं, जो मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में राहुल की जगह लेने के लिए दो खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं। रजत पाटीदार और सरफराज में से किसी को भी मौका मिला तो उनके लिए ये टेस्ट डेब्यू होगा। दोनों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
क्या रजत और सरफराज दोनों को एक साथ मिल सकता है मौका
इस बीच सवाल ये भी है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ रजत पाटीदार और सरफराज खान दोनों को मौका दे सकते हैं। दरअसल एक बल्लेबाज तो केएल राहुल की जगह ले लेगा, लेकिन पहला टेस्ट मुकाबला खेल चुके और टीम के साथ अभी भी जुड़े श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल जरूर हैं। उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ये एक मैच की बात नहीं है, पिछले कुछ वक्त से श्रेयस का बल्ला लगातार खामोशी ओढ़े हुए हैं, ऐसे में उन पर संकट के बादल जरूर मंडरा रहे हैं, लेकिन सवाल यही है कि रोहित और द्रविड़ के साथ ही टीम मैनेजमेंट श्रेयस को लेकर क्या फैसला करता है। वैसे तो जिस तरह का खेल श्रेयस ने दिखाया है, उससे कहना तो यही चाहिए कि सरफराज और रजत पाटीदार को मौका मिलना चाहिए, ताकि पता चले कि ये दोनों खिलाड़ी कैसा खेल दिखाते हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
Indian Tennis Team: 60 साल बाद पाकिस्तान गई भारतीय टीम, इस्लामाबाद में मिली इस तरह की सुरक्षा