IPL 2024: आईपीएल रिटेंशन पूरा हो चुका है। सभी आईपीएल टीमों ने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप की दी है। रिटेंशन के एक दिन बाद ही हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में चले गए। वहीं कैमरून ग्रीन मुंबई से आरसीबी की टीम में चले गए। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस बात का दावा किया कि संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कप्तानी का ऑफर दिया था। अब इस पर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा खुलासा किया है।
अश्विन ने दिया ये जवाब
IPL में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की पिछले तीन सीजन से कप्तानी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि संजू सैमसन से सीएसके की टीम ने कप्तान के रोल के लिए संपर्क किया था, जिसे लगभग अंतिम रूप दे गिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संजू ने इससे मानने से इनकार कर दिया। भविष्य में इसकी निश्चित ही संभावना है।
इसके बाद ट्विट पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि झूठी खबर है। मेरे हवाले से झूठ मत बोलो।
राजस्थान रॉयल्स को जिताए कई मैच
संजू राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ साल 2013-15 और फिर 2018 से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम को कई मैच जिताए हैं। वह बेहतरीन विकेटकीपिंग भी करते हैं। उन्होंने आईपीएल में 152 मैच खेलते हुए 3888 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने जीता है एक खिताब
IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। सीएसके ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था। इसके अलावा टीम 2022 में फाइनल में भी पहुंची थी। जहां उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:
सूर्यकुमार यादव कर देंगे ग्लेन मैक्सवेल को पीछे, बस चौथे T20 मैच में करना होगा ये काम
श्रेयस अय्यर की वापसी से बदलेगी टीम इंडिया की Playing 11! इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
Latest Cricket News