A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम से बाहर किए जाने पर आखिरकार सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

टीम से बाहर किए जाने पर आखिरकार सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

संजू सैमसन को एक बार फिर से भारतीय टीम में चुनने से नजरअंदाज कर दिया गया है। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट कर दिया है।

Sanju Samson- India TV Hindi Image Source : GETTY Sanju Samson

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया लगातार तैयारियों में जुटी है। इन्हीं तैयारियों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की वनडे सीरीज में होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए एक अलग टीम चुनी गई। जबकि सीरीज के आखिरी यानी कि तीसरे मैच में वही टीम खेलेगी जो वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई है। कई युवा खिलाड़ियों को टीम में इस सीरीज के लिए चुना गया। लेकिन संजू सैमसन एक बार फिर टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए। ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम में अंदर-बाहर होता रहता है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर हल्ला मचता है। इस बार संजू ने खुद टीम से बाहर किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है।

टीम में फिर किया गया नजरअंदाज

सैमसन, जो इस समय यूएई में कुछ समय की छुट्टी का आनंद लेते हुए अपने खेल पर काम कर रहे हैं वो एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी थे, लेकिन जब केएल राहुल को पूरी तरह से फिट घोषित किया गया तो उन्होंने टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ दिया। सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। लेकिन जब सीनियर खिलाड़ियों को पहले दो वनडे के लिए आराम दिया गया, तो ऐसा लगा कि उन्हें वापस बुला लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सामने आया सैमसन का रिएक्शन

टीम से बाहर किए जाने पर सैमसन ने अपना रिएक्शन दिया है। सैमसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "यह तो यही है!! मैं आगे बढ़ते रहना चुनता हूं।"  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया है। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को चुना है। लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम:

रोहित कप्तान (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर

ISSF World Cup: निश्चल ने सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान, वर्ल्ड कप में भारत ने जीते इतने पदक

वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी की फॉर्म बनी टेंशन, अब पहले वनडे में अचानक किया खेलने का फैसला

Latest Cricket News