संजू सैमसन की वापसी, विराट-रोहित बाहर; जानें टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड से जुड़ी 5 बड़ी बातें
भारत के टी20 स्क्वॉड की कप्तानी एक बार फिर से हार्दिक पांड्या के हाथों में है। लेकिन पिछली सीरीज से इस बार टीम के स्क्वॉड में कई बदलाव नजर आएंगे।
भारतीय टीम के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का पहले ही ऐलान हो गया था। बुधवार 5 जुलाई की रात टी20 स्क्वॉड का भी ऐलान हो गया है। हार्दिक पांड्या को एक बार फिर से युवा टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं सूर्यकुमार यादव उपकप्तान बनाए गए हैं। इस टीम को लेकर कई चौंकाने वाले फैसले दिखे हैं। कई खिलाड़ियों की वापसी हो गई है तो कुछ को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी मौका नहीं मिला है। इसके अलावा एक बार फिर से टी20 की टीम से सीनियर खिलाड़ी गायब हैं। ऐसे ही कई बड़े पहलू निकलकर आ रहे हैं।
भारतीय टीम 3 अगस्त से 13 अगस्त तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसके तीन मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। जबकि आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में होंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से लगातार हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड का नेतृत्व करते दिखे हैं। वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के अलावा कोई भी टी20 नहीं खेले। यही हाल विराट कोहली का भी रहा है। भुवनेश्वर कुमार भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। आइए जानते हैं टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड जारी होने के बाद पांच बड़े पॉइंट्स:-
- यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका।
- रुतुराज गायकवाड़, जीतेश शर्मा और रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका।
- रवि बिश्नोई , आवेश खान और संजू सैमसन की टीम में वापसी।
- अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार की नई पेस बैट्री।
- विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर्स को आराम।
टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।