Sanju Samson: भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में संजू सैमसन के नहीं चुने जाने के बाद काफी बवाल मचा था। यहां तक कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए जब टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम पहुंची तो वहां भी सैमसन के नाम के नारे लग रहे थे। ऐसे में उनके फैंस के लिए मंगलवार को एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में जारी अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया उपकप्तान बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज 4 अक्टूबर को खत्म होगी और फिर टीम को 6 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6, 9 और 11 अक्टूबर को होने वाले तीन टी20 मैचों के लिए भारत की बी टीम उतर सकती है जिसकी कमान शिखर धवन को सौंपी जाएगी। वहीं अब रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में संजू सैमसन टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। गौरतलब है कि मौजूदा समय में वह इंडिया ए की अगुआई कर रहे हैं।
इंडिया ए की कप्तानी कर रहे सैमसन
संजू सैमसन की कप्तानी में इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज 3-0 से हराकर सीरीज जीत ली है। तीसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी का दमखम देखने को मिला। संजू सैमसन इस सीरीज के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने तीन मैचों में 29, 37 और 54 रन सहित कुल 120 बनाए। अब उन्हें पिछले दिनों अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की इंटरनेशनल टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है। संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में आईपीएल 2022 में टीम रनर अप भी रही थी। अब आईपीएल के बाद उनका इंटरनेशनल लेवल पर प्रमोशन होने की खबरें हैं।
IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल - पहला वनडे- 6 अक्टूबर, लखनऊ, दोपहर 1.30 बजे IST
- दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर, रांची, दोपहर 1.30 बजे IST
- तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर, दिल्ली, दोपहर 1.30 बजे IST
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News