Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन ग्रीनफील्ड स्टेडियम में किया जा रहा है। यह स्टेडियम संजू सैमसन का होम ग्राउंड है। संजू यहां के लोकल बॉय है। यहां के लोग उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं। भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच के लिए यहीं पर मौजूद है। लेकिन संजू इस टीम का हिस्सा नहीं है। फिर भी ग्रीनफील्ड स्टेडियम के बाहर होर्डिंग लगाया गया है। इस होर्डिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जब संजू की कप्तानी में जीता था भारत
27 साल के संजू समसान की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जब उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में सलेक्ट नहीं किया गया था तब भी फैन्स ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा किया था। अंत में संजू ने खुद एक इंटरव्यू में आकर कहा था कि विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम सही है। फिर जाकर यह हंगामा शांत हुआ। हाल ही में इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। उसमें संजू को कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी ने इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए इस सीरीज में 3-0 से हराया था। तथ्य की बात सैमसन केरल के लिए अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के परिवेश को जानते हैं। इस वजह से वहां पर उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है।
सूर्यकुमार ने दिखाई थी सैमसन की तस्वीर
भारतीय टीम सोमवार (26 सितंबर) को जब तिरुवनंतपुरम पहुंची, तब वहां मौजूद फैंस ने टीम इंडिया का जमकर स्वागत किया। उस दौरान कुछ लोगो ने संजू के नारे भी लगाए। जिसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने फोन पर संजू की तस्वीर दिखा कर वहां मौजूद फैंस का दिल जीत लिया। भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तिरुवनंतपुरम पहुंचते ही संजू सेमसन को इंस्टाग्राम स्टोरी में मेंशन किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार संजू समसान को बीसीसीआई एक बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम की उपकप्तानी सौपी जा सकती है। संजू के पास आईपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव है। उन्हीं की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था।
यह भी पढ़े:
IND vs SA : कोहली के निशाने पर होगा ये विराट रिकॉर्ड, आज ही तोड़ेंगे!
IND vs SA: मैच से पहले जानें तिरुवनंतपुरम की पिच और मौसम का हाल, टॉस का बॉस बनना क्यों होगा जरूरी
IND vs SA : : कौन सी टीम है भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़े
Latest Cricket News