टीम से बाहर हुए संजू सैमसन, जानिए किसे बनाया गया कप्तान
संजू सैमसन को तगड़ा झटका लगा है। सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। खराब फॉर्म का नुकसान संजू सैमसन को टीम से बाहर होने के रुप में उठाना पड़ा है।
एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, भारत में घरेलू क्रिकेट की धूम मची हुई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के बाद अब 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है जिसके लिए केरल की टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को विजय हजारे के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिल सकी है। यह कदम एक आंतरिक निर्णय के बाद उठाया गया है जिसमें केवल उन खिलाड़ियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने टूर्नामेंट से पहले तैयारी शिविर में भाग लिया था।
सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMT) 2024-25 में केरल का नेतृत्व किया था, जहां वे अपने 6 मैचों में से चार में जीत हासिल करके नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे। सैमसन, जिन्हें मूल रूप से 30 सदस्यीय संभावित सूची में शामिल किया गया था, लेकिन अंतिम लिस्ट से बाहर कर दिया गया। साउथ अफ्रीका दौरे पर दो T20 शतक लगाने वाले सैमसन सैयद मुश्ताक अली में केरल के लिए 6 में से पांच मैचों में एक अर्धशतक सहित 135 रन ही बना सके।
खराब फॉर्म बनी वजह
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन ने एसोसिएशन को पत्र लिखकर कैम्प के लिए अपनी अनुपलब्धता बताई थी, लेकिन केसीए ने अपने मूल निर्णय पर कायम रहने का फैसला किया है। सीनियर बल्लेबाज सचिन बेबी भी एसएमएटी के दौरान लगी चोट के कारण अनुपलब्ध हैं, इसलिए बल्लेबाज सलमान निजार को 50 ओवर की प्रतियोगिता के लिए कप्तान बनाया गया है। दूसरी तरफ कर्नाटक की टीम में मनीष पांडेय का नाम शामिल नहीं किया गया है। खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी। ऐसे में उनकी जल्द वापसी मुश्किल होती नजर आ रही है।
केरल का स्क्वॉड: सलमान निज़ार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बासिल थम्पी, बासिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन , अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।
कर्नाटक का स्क्वॉड: मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप कप्तान), एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी , मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे, लवनिथ सिसौदिया।