साउथ अफ्रीका दौरे पर T20I सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार आगाज किया। संजू ने पहले ही मैच मे धमाका करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा। इस तरह संजू ने T20I क्रिकेट में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ने का बड़ा कारनामा किया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने खेली गई T20I सीरीज के तीसरे मैच में शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद अब उन्होंने सीरीज का आगाज शतक से करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। हालांकि सीरीज के दूसरे मैच में संजू पहले मैच का कारनामा नहीं दोहरा सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
पिछले 3 मैचों में 2 शतक जड़ने के बाद से संजू सैमसन की चर्चा हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वह काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजू के पिता ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों पर जमकर हमला बोला है।
संजू ने 9 साल पहले किया था डेब्यू
दरअसल, संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में T20I डेब्यू किया था। तब से करीब 9 साल का समय बीत चुका है और इस दौरान उन्हें सिर्फ 35 मैच खेलने का ही मौका मिला है। संजू के पिता इसी बात से नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ पर भी आरोप लगाया है।
पिता ने लगाई दिग्गज क्रिकेटरों की क्लास
संजू सैमसन के पिता ने मीडिया वन से बातचीत में दिग्गज क्रिकेटरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के 10 साल खराब करने वाले 3-4 लोग हैं। 3 कैप्टन हैं- धोनी, विराट, रोहित और द्रविड़। इन 4 लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए। हालांकि ये साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के आगाज के साथ ही संजू के पिता का बयान वायरल हो रहा है। बता दें, संजू ने भारत के लिए अब तक 35 मैचों की 31 पारियों में 151.07 के स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
Latest Cricket News