A
Hindi News खेल क्रिकेट संजू सैमसन ने ये क्या कर दिया, डक पर आउट होते ही तोड़ा दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने ये क्या कर दिया, डक पर आउट होते ही तोड़ा दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसी के साथ संजू ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Sanju Samson- India TV Hindi Image Source : AP संजू सैमसन ने डक पर आउट होने के साथ तोड़ दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने बेहतरीन 61 रनों से जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली है। पहले मुकाबले में 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके। सैमसन सिर्फ 3 गेंदों का सामना करने के बाद मार्को यान्सन की गेंद पर बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए। इसी के साथ संजू सैमसन ने भारतीय बल्लेबाज के तौर पर एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

सैमसन एक साल में सबसे ज्यादा बार टी20 में डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

संजू सैमसन ने डक पर आउट होने के साथ 15 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया है। दरअसल सैमसन अब भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल के एक साल में सबसे ज्यादा बाद डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर था जो साल 2009 में तीन बार टी20 इंटरनेशनल में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। सैमसन जहां इस मैच में खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए तो वहीं पिछली 2 पारियों में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था, ऐसे में टीम के लिए ये अधिक चिंता का विषय नहीं है। बता दें संजू भारतीय क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जो लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल पारियों में शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी

संजू सैमसन - 4 बार (साल 2024)

यूसुफ पठान - 3 बार (साल 2009)

रोहित शर्मा - 3 बार (साल 2018)

रोहित शर्मा - 3 बार (साल 2022)

विराट कोहली - 3 बार (साल 2024)

ये भी पढ़ें

मोहम्मद रिजवान ने अपनी कप्तानी को लेकर किया अजीबोगरीब खुलासा, खुल गई सारी पोल पट्टी

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है तो किस टीम को मिलेगा मौका? जानें यहां

Latest Cricket News