A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: सैम कोंस्टास की एक पारी ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारतीय प्लेयर के साथ बने खास क्लब का हिस्सा

IND vs AUS: सैम कोंस्टास की एक पारी ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारतीय प्लेयर के साथ बने खास क्लब का हिस्सा

IND vs AUS: सैम कोंस्टास ने इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू मुकाबले में ही अपने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। सैम कोंस्टास बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले चौथे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं।

Sam Konstas- India TV Hindi Image Source : GETTY सैम कोंस्टास: 60 रनों की पारी से लगाई रिकॉर्ड की झड़ी।

Sam Konstas Records: सैम कोंस्टास ने मेलबर्न के मैदान पर भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में डेब्यू करने के साथ ही अपना आगाज काफी बेहतरीन तरीके से किया है, जिसमें उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही पारी में 60 रन बनाने के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए। सैम कोंस्टास को इस मुकाबले में नाथन मैक्सविनी की जगह पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया जो पहले तीन मुकाबलों में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे। सैम ने इस मौके का फायदा पूरी तरह से उठाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और सिर्फ 65 गेंदों में ही 60 रन बना दिए। सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सैम कोंस्टास को अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू मैच सीधे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तौर पर खेलने का मौका मिला। इस मुकाबले को कोंस्टास ने यादगार बनाने के साथ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल दी जिसमें वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट इतिहास में डेब्यू करते हुए बतौर ओपिनंग बल्लेबाज अर्धशतक लगाने वाले चौथे प्लेयर भी बन गए हैं। कोंस्टास से पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स, भारत के मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया के एड कोवन ने किया था। फ्रेडरिक्स ने जहां साल 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं मयंक अग्रवाल ने साल 2018 में 76 और कोवन ने साल 2011 में 68 रन बनाए थे। इसके अलावा सैम कोंस्टास 60 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए हैं।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले 

टेस्ट क्रिकेट में सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सबसे कम उम्र में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सैम ने सिर्फ 19 साल 85 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। कोंस्टास ने इस मामले में नील हार्वे और आर्ची जैकसन के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इयान क्रेग हैं जिन्होंने साल 1953 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 17 साल 240 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया की ये साल 2024 में 50 प्लस रनों की तीसरी ओपनिंग साझेदारी

साल 2024 की शुरुआत में डेविड वॉर्नर के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी में कई बदलाव भी देखने को मिले। वहीं भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा के बीच हुई पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी कंगारू टीम की ये साल 2024 की तीसरी अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 70 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में ख्वाजा और स्मिथ के बीच 61 रनों पहले विकेट के लिए साझेदारी हुई थी।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: मेलबर्न में क्यों गुस्सा हुए कोहली? 19 साल के खिलाड़ी ने विराट को मारा कंधा, देखें VIDEO

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा

Latest Cricket News