आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा 17वें सीजन में पंजाब को अभी एक और मैच खेलना है। उन्हें 19 मई (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है। लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब किंग्स की टीम सीजन के आखिरी मैच में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती है।
फिर बदलेगा पंजाब किंग्स का कप्तान
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद अपडेट दिया कि वह और जॉनी बेयरस्टो वापस इंग्लैंड लौट रहे हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी सीजन के आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे। जिसके चलते पंजाब किंग्स को एक नया कप्तान मैदान में उतारना होगा। दरअसल, उनके नामित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और उनके सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में लौटने की संभावना बहुत कम है। ऐसी परिस्थितियों में, पंजाब किंग्स टीम प्रबंधन के पास एक नए कप्तान को मैदान में उतारने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा। हालांकि पंजाब अब प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में नहीं है।
मैच के बाद सैम करन का बड़ा बयान
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। करन के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। मैच बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने एकजुट होकर अच्छी गेंदबाजी की। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है। जिस तरह से खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया, वो शानदार है। हमने पूरे सीजन का पूरा लुत्फ उठाया, कप्तानी का पूरा आनंद लिया। पर इस तरह से बाहर होने से निराशा होगी। अगर हम अगला मैच जीत जाते हैं तो हमारे 12 अंक हो जाएंगे। लेकिन प्लेआफ में नहीं होंगे। अगले कुछ सीजन में अगर अच्छे खिलाड़ियों को रख सकें तो हम बेहतर कर सकते हैं।
सैम करन ने आगे अपडेट देते हुए कहा कि मैं और जॉनी (जॉनी बेयरस्टो) कल जा रहे हैं। जाहिर तौर पर अच्छा है। मैं वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित हूं। बता दें इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी बीच आईपीएल अपने देश लौट गए हैं।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, संजू सैमसन ने अपने करियर में पहली बार किया ये धमाल
RR vs PBKS: 22 साल के रियान पराग का बड़ा कारनामा, IPL में हासिल की खास उपलब्धि
Latest Cricket News