A
Hindi News खेल क्रिकेट गुजरात टाइटंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी

गुजरात टाइटंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी

Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन की सफल सर्जरी हो चुकी है और इस बात की जानकारी सुदर्शन ने खुद शेयर की है।

Sai Sudharsan- India TV Hindi Image Source : GETTY Sai Sudharsan

Gujarat Titans: IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की लंदन में सफल सर्जरी हो चुकी है और वह मैदान पर उतरने के लिए बेरकरार हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात ने सुदर्शन को 8.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से गुजरात की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। 

साई सुदर्शन ने सफल सर्जरी की दी जानकारी

साई सुदर्शन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ ही समय में मजबूत होकर वापस आऊंगा। मेडिकल टीम और बीसीसीआई को उनके प्रयासों और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके प्यार और समर्थन के लिए टाइटंस परिवार को धन्यवाद। उन्होंने अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है। 

गुजरात टाइटंस के लिए किया दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था। इसके बाद पहले ही सीजन में कुल 145 रन बनाए थे। पिछले तीन सीजन से वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हर सीजन उनका प्रदर्शन निखरकर सामने आया है। वह अभी तक आईपीएल के 25 मुकाबलों में कुल 1034 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 

भारत के लिए खेल चुके हैं तीन वनडे मैच

इस बात की संभावना है कि साई सुदर्शन 21 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। हाल ही में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने तमिलनाडु के लिए एक ही गेम खेला है, जिसमें त्रिपुरा के खिलाफ वह 9 रन बना पाए। उन्होंने अभी तक 28 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 1396 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 28 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1396 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 13 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 3 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। 

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का क्रिकेट मैदान पर एक और बड़ा कमाल, भारत के खिलाफ मैच में उतरते ही रचा इतिहास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच केएल राहुल को मिली एक और टीम में जगह, दिग्गज को किया गया बाहर

Latest Cricket News