बॉक्सिंग डे टेस्ट में 10 साल से इस करिश्मे का इंतजार, सचिन तेंदुलकर और कोहली के बाद कौन बनेगा तीसरा बल्लेबाज
Boxing Day: भारत के अब तक दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट की एक पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक जमाया है। पिछले 10 साल से तीसरा बल्लेबाज नहीं मिला है।
Boxing Day Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट यानी क्रिसमस के अगले दिन होने वाला महामुकाबला। इस बार तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट हो रहे हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती हुई नजर आएगी। वहीं पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका से मैच होगा। इसके अलावा अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें भी आमने सामने होने जा रही हैं। लेकिन जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराती हैं तो फिर बाकी मुकाबले फीके पड़ जाते हैं। इसलिए सारा फोकस इसी मुकाबले पर रहेगा। इस बीच भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड बॉक्सिंग डे टेस्ट में बहुत अच्छा तो नहीं रहा है, लेकिन पिछले कुछ मैच भारत ने जीते हैं। इस बीच पिछले करीब दस साल से एक चमत्कार का इंतजार किया जा रहा है। भारतीय टीम के दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है, तीसरा बल्लेबाज कौन होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारतीय टीम के दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग टेस्ट में शतक और अर्धशतक दोनों लगाया है। यानी एक ही मैच की एक पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक लगाने का कारनामा। साल 1999 में जब टीम इंडिया 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए मैदान में उतरी तो सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में 116 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने 52 रन ठोके थे। वे भारत के लिए ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके बाद करीब 15 साल का इंतजार करना पड़ा। साल 2014 में जब भारतीय टीम फिर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उतरी तो विराट कोहली ने मैच की पहली पारी में 169 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद से अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। यानी 10 साल से तीसरे बल्लेबाज का इंतजार किया जा रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
इस बार मिल सकता है कारनामा करने वाला तीसरा बल्लेबाज
इस बार भी जब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस करिश्मे को कोई और बल्लेबाज दोहरा पाता है या फिर इंतजार करना होगा। वैसे तो भारत के पास कई सारे बल्लेबाज हैं, जो ये काम कर सकते हैं। लेकिन ये आसान काम तो कतई नहीं है। वैसे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि बैटिंग लाइनअप में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली में से कोई भी एक शतक और एक अर्धशतक लगाने की क्षमता रखता है। अगर ऐसा कुछ हुआ तो फिर ये भी है कि मैच भी भारतीय टीम की पकड़ में आ जाएगा।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, क्या पाकिस्तान और दुबई के टाइम में फर्क होगा?
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट, आखिर क्या है इसका इतिहास, क्या टीम इंडिया मार पाएगी बाजी?