A
Hindi News खेल क्रिकेट Sachin Tendulkar Rakshabandhan: सचिन ने दी रक्षाबंधन की बधाई, बड़ी बहन की तस्वीर शेयर कर बताया जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट

Sachin Tendulkar Rakshabandhan: सचिन ने दी रक्षाबंधन की बधाई, बड़ी बहन की तस्वीर शेयर कर बताया जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट

Sachin Tendulkar Rakshabandhan: सचिन तेंदुलकर ने अपनी बहन को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाए। बताया सबसे बड़ा गिफ्ट।

Sachin Tendulkar, Rakshabandhan, Savita Tendulkar- India TV Hindi Image Source : TWITTER@SACHIN_RT Sachin Tendulkar

Highlights

  • सचिन की बड़ी बहन हैं सविता तेंदुलकर
  • सविता ने सचिन को दिया था पहला बल्ला
  • रक्षाबंधन पर सचिन ने बहन को बताया सबसे बड़ा गिफ्ट

Sachin Tendulkar Rakshabandhan: देशभर में भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का बंधन माने जाने वाले इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर इसकी कामना करती हैं कि भाई हमेशा खुश रहे और बदले में भाई भी बहनों की रक्षा के वचन के साथ प्यारा सा तोहफा देते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये राखी भाई की रक्षा का प्रतीक है। 

सचिन को बहन ने दिया था पहला बैट

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर अपनी बहन के साथ-साथ सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी है। उन्होंने अपनी बड़ी बहन सविता तेंदुलकर को अपनी जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट बताते हुए एक खास संदेश ट्वीट किया है। सचिन ने इस खास मौके पर अपने भाइयों और बहन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है। इसमें तेंदुलकर परिवार पारंपरिक मराठी पोशाक में नजर आ रहा है।  

बहन को बताया सबसे बड़ा गिफ्ट

सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे अपना पहला बल्ला उपहार में देने से लेकर हमेशा हमारे लिए मौजूद रहने तक, मेरी बहन जीवन के सबसे महान उपहारों में से एक रही है। सभी को रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं!"

बता दें कि सविता सचिन की बड़ी बहन हैं और उन्होंने ही भारतीय क्रिकेटर को उनके जीवन का पहला कश्मीरी विलो बैट गिफ्ट किया था। सचिन की बहन के अलावा उनके दो भाई नितिन और अजित तेंदुलकर भी हैं। सचिन को दुनिया का महान क्रिकेटर बनाने में उनके बड़े भाई अजित की अहम भूमिका रही है और इसका जिक्र खुद सचिन भी कई बार कर चुके हैं। 

सचिन की तस्वीर में साथ दिखे भाई-बहन

गौरतलब है कि सचिन अभी कुछ दिनों पहले ही अपने भाई के यहां हुई एक शादी में पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मराठी पगड़ी (फेंटा) पहनने का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। सचिन द्वारा रक्षाबंधन पर शेयर की गई तस्वीर उसी कार्यक्रम की लग रही है। इसमें वह उसे कुर्ते और फेंटा में नजर आ रहे हैं जिस उन्होंने शादी में पहना था।

Latest Cricket News