A
Hindi News खेल क्रिकेट क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा ये अंग्रेज क्रिकेटर, अभी बनाने होंगे इतने और रन

क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा ये अंग्रेज क्रिकेटर, अभी बनाने होंगे इतने और रन

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लेकिन अब एक ऐसा बल्लेबाज है, जो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

सचिन तेंदुलकर और जो रूट- India TV Hindi Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर और जो रूट

Sachin Tendulkar Test Runs: सचिन तेंदुलकर... क्रिकेट के भगवान। जिनके हिमालय जैसे बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए लोहे के चने चबाने जैसे है। उनके रिकॉर्ड्स के आस-पास पहुंचना ही क्रिकेटर्स का सपना होता है। उनके नाम क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा शतक, रन, अर्धशतक और चौके दर्ज हैं। वह सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर्स भी हैं। उनके महान कीर्तिमान आज तक बरकरार हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के जो रूट ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिससे सचिन का एक रिकॉर्ड खतरे में नजर आने लगा है। क्रिकेट पंडित ऐसा मानने लगे हैं कि अगर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज तोड़ सकता है, तो वह रूट ही हैं। 

जो रूट ने साल 2012 में टेस्ट में किया डेब्यू

जो रूट आज 34 साल के हो गए हैं और वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं।  उनका जन्म 30 दिसंबर 1990 को यॉर्कशायर शहर में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ नागपुर में डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली और उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद एक साल बाद ही साल 2013 में उन्होंने वनडे में डेब्यू किया था। वह इंग्लैंड की वनडे टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और अपनी स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं।

बेहतरीन फॉर्म में हैं रूट  

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट इंग्लैंड के बल्लेबाजी आक्रमण की अहम धुरी बने हुए हैं और अपने दम पर उन्होंने टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। पिछले कुछ समय से वह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। साल 2020 के बाद टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक अलग ही क्लास दिखाई है और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। 

तेंदुलकर हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

जो रूट इंग्लैंड के लिए अभी तक 152 टेस्ट मैचों में कुल 12972 रन बना चुके हैं, जिसमें 36 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जबकि पहले नंबर का सिंहासन दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पास है। तेंदुलकर के नाम 15921 रन दर्ज हैं। अब तेंदुलकर का सबसे ज्यादा टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रूट को 2950 रनों की आवश्यकता है। अगर वह सचिन का ये महारिकॉर्ड तोड़ देते हैं, तो वह क्रिकेट की दुनिया में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान बना देंगे। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

  • सचिन तेंदुलकर- 15921 रन
  • रिकी पोंटिंग- 13378 रन
  • जैक कैलिस- 13289 रन
  • राहुल द्रविड़- 13288 रन
  • जो रूट- 12972 रन

वनडे क्रिकेट में लगा चुके हैं 16 शतक

जो रूट इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2019 जीतने वाले टीम के सदस्य रहे हैं। टेस्ट के अलावा वह इंग्लैंड की टीम के लिए 171 वनडे मैचों में कुल 6522 रन बना चुके हैं, जिसमें 16 शतक शामिल हैं। इसके अलावा 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 893 रन दर्ज हैं।

Latest Cricket News