A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर भी हुए ऋषभ पंत के फैन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी दमदार पारी पर कही ये बात

सचिन तेंदुलकर भी हुए ऋषभ पंत के फैन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी दमदार पारी पर कही ये बात

सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वह पूरी तरह से पंत से फैन बन गए हैं।

Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : GETTY ऋषभ पंत

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां टेस्ट मैच सिडनी में खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की है। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के स्कोर में बूस्ट दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 रनों की लीड हासिल की थी। जिसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारत ने 59 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए थे। तीन विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और उन्होंने काफी तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। पंत ने इस मुकाबले में 184.85 की दमदार स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी को देखने के बाद हर भारतीय फैन को उनका दीवाना हो ही गया था, लेकिन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी पंत की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। 

सचिन हुए ऋषभ पंत के फैन

सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत की पारी के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है। उन्होंने जमकर ऋषभ पंत की तारीफ भी की है। तेंदुलकर ने उनकी तारीफ में लिखा कि ऐसे विकेट पर जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, ऋषभ पंत की 184 की स्ट्राइक रेट वाली पारी वाकई उल्लेखनीय है। उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है। क्या प्रभावशाली पारी है!

Image Source : Instagramऋषभ पंत के लिए सचिन तेंदुलकर की इंस्टा स्टोरी

पंत ने बनाया रिकॉर्ड

पंत ने इस मुकाबले में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। पंत ने एक धमाकेदार पारी खेली और भारत के लिए एक खास रिकॉर्ड बनाया। ऋषभ पंत ने इस मैच में 33 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले पंत ने ही 28 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ 2022 में अर्धशतक जड़ा था। जो कि भारत की ओर से सबसे तेज है। वह इस मुकाबले में सबसे तेज अर्धशतक से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, लेकिन वह चूक गए।

यह भी पढ़ें

टेस्ट सीरीज के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, डेढ़ महीने के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, क्या आखिरी पारी में कर पाएंगे गेंदबाजी?

Latest Cricket News