SA vs SL: साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी लंबे समय के लिए हुआ बाहर
साउथ अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। उनका एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला नहीं खेल सकेगा।
SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीड खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम कर लिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नजरिए से साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही साउथ अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका का एक बड़ा खिलाड़ी इंजरी के कारण लंबे समय के लिए बाहर हो गया है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी हैं। कोएट्जी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच और पाकिस्तान के खिलाफ सभी फॉर्मेट की सीरीज से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी जानकारी
श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गेराल्ड कोएट्जी चोटिल हो गए थे। उन्हें कमर में चोट लग गई है जिसके कारण उन्हें अगले छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। साउथ अफ्रीका के लिए यह बड़ा झटका है। उन्हें पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के दौरान इंजरी हो गई थी। स्कैन के बाद पता चला कि उनके दाएं कमर में मांसपेशियों में खिंचाव है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी कमर की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सभी फॉर्मेट के दौरे से बाहर हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका को बड़ा नुकसान
बोर्ड ने कहा कि 24 साल के खिलाड़ी को शनिवार को डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में पहले टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाजी करते समय परेशानी महसूस हुई। स्कैन के नतीजों से पता चला है कि उनके दाहिने कमर की मांसपेशियों में खिंचाव है। उनके ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लगेगा। कोएट्जी की इंजरी ने साउथ अफ्रीका की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। वियान मुल्डर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर भी गर्मियों के टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका जनवरी तक लुंगी एनगिडी के बिना खेलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो उनके तेज गेंदबाजी यूनिट को भारी नुकसान हुआ है।