A
Hindi News खेल क्रिकेट SA vs NED: साउथ अफ्रीका के बाहर होने से सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, पाकिस्तानी फैंस की हुई बल्ले-बल्ले

SA vs NED: साउथ अफ्रीका के बाहर होने से सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, पाकिस्तानी फैंस की हुई बल्ले-बल्ले

SA vs NED: साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर अपने चोकर्स टैग पर खरी उतरी और नीदरलैंड ने उन्हें 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

साउथ अफ्रीका की हार के...- India TV Hindi Image Source : TWITTER, ICC साउथ अफ्रीका की हार के बाद आई मीम्स की बाढ़

SA vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। यह वर्ल्ड कप अभी तक का सबसे शानदार टूर्नामेंट निकल कर आया है। इस मेगा ईवेंट में एक के बाद एक कई उलटफेर देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा उलटफेर हुआ सुपर 12 राउंड के अंतिम दिन। नीदरलैंड ने इस विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही साउथ अफ्रीका को मात देकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। यह इस साल का सबसे बड़ा उलटफेर साबित हुआ है। क्योंकि यही साउथ अफ्रीकी टीम अजेय थी लेकिन पाकिस्तान से हारने के बाद उनकी किस्मत यूं पलटी कि अब उनकी घर वापसी हो गई।

साउथ अफ्रीका की इस सनसनीखेज हार के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। अफ्रीकी फैंस जहां उदास हैं वहीं पाकिस्तानी फैंस की बल्ले-बल्ले हो गई है। आपको बता दें कि सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 158 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और शानदार जीत दर्ज की। 

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

पाकिस्तान या बांग्लादेश की लगेगी लॉटरी?

साउथ अफ्रीका की इस हैरान करने वाली हार के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी मुकाबला रोमांचक हो गया है। इस मैच में जो भी जीतेगा वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। वहीं भारतीय टीम को भी इसक जबरदस्त फायदा मिला और टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत जाती है तो ग्रुप 2 में टॉप पर अभियान खत्म करेगी और फिर 10 अक्टूबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से एडिलेड ओवल में भिड़ेगी।

 Image Source : t20worldcup.comग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल

भारत-पाकिस्तान फाइनल की अटकलें!

टीम इंडिया ने चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान के पास भी अब सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। ऐसे में अगर पाकिस्तान अपना और भारत अपना सेमीफाइनल मैच जीत जाता है तो 13 नवंबर को एक बार फिर से हाईवोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिल सकता है। टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। अगर ऐसा हुआ तो यह बिल्कुल ही टी20 विश्व कप 2007 जैसा होगा जब ग्रुप स्टेज के बाद फाइनल में दोनों टीमें भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें:-

T20 World Cup: टीम इंडिया चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची, पाकिस्तान के साथ हो सकता है खिताबी मुकाबला 

SA vs NED, T20WC: दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों मिली शर्मनाक हार, 13 रन से हारकर टूर्नामेंट से हुई बाहर

Latest Cricket News