A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मैच, एक टीम की नजर सुपर-8 के टिकट पर तो दूसरी को ऐतिहासिक जीत का इंतजार

न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मैच, एक टीम की नजर सुपर-8 के टिकट पर तो दूसरी को ऐतिहासिक जीत का इंतजार

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें ग्रुप-डी में हैं और इनका आमना-सामना न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

T20 World Cup - India TV Hindi Image Source : GETTY न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मैच

SA vs BAN T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है। ये मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बता दें टी20 वर्ल्ड कप के इस एडिशन में इन दोनों टीमों ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। 

न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अहम मैच

साउथ अफ्रीका ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उसने दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है। दूसरी ओर बांग्लादेश ने अभी तक एक मैच खेला है। इस मैच में उसने श्रीलंका को हराया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम सुपर-8 का टिकट हासिल करने के काफी करीब है। अगर वह इस मैच में बांग्लादेश को हरा देगी तो वह सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम इस मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो ये टी20 क्रिकेट में उसकी अफ्रीका पर पहली जीत होगी। 

टी-20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का दबदबा 

साउथ अफ्रीका ग्रुप-डी में 2 जीत के बाद 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं बांग्लादेश श्रीलंका को हराने के बाद 1 जीत के बाद 2 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है। वहीं, दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 3 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें सभी मौकों पर भी बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई ये टीम, टूट गया सुपर-8 में पहुंचने का सपना

पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद इस खास लिस्ट में शामिल हुए बुमराह, विराट-युवराज की कर ली बराबरी

Latest Cricket News