SA T20 League: इस तारीख से शुरू हो रही है साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग, दुनियाभर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
SA T20 League: इंतजार खत्म हो गया है और साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग के शुरू होने की तारीख सामने आ चुकी हैं।
Highlights
- साउथ अफ्रीका लीग की तारीख आई सामने
- अगले साल होगा टूर्नामेंट
- दुनियाभर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
SA T20 League: पूरी दुनिया को इस वक्त अगले साल शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग के आयोजन का इंतजार है। टी20 फॉर्मेट में खेले जानी वाली इस लीग में दुनियाभर के कई स्टार क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इस टूर्नामेंट की तारीखों का इंतजार था लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है और इस बड़ी क्रिकेट लीग के शुरू होने की तारीख सामने आ चुकी है। बता दें कि ये लीग अगले साल जनवरी में शुरू होगी।
किस तारीख से शुरू होगी एसए टी20 लीग?
साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग अगले साल 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस लीग में सभी 6 टीमों के ऊपर आईपीएल फ्रेंचाइजी का ही मालिकाना हक है। इस लीग के लिए फ्रेंचाइजीज ने अपने-अपने स्क्वॉड तैयार कर लिए हैं। कई बड़े खिलाड़ियों को खरीददार भी नहीं मिले। टी20 लीग की नीलामी पूरी हुई और इसमें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अफ्रीकी युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स सबसे महंगे बिके। स्टब्स पर सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 9.2 मिलियन R (South African Rand, 1 R= 4.50 INR) में खरीदा था।
इस लीग में खेलने वाली सभी टीमें:
जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, गेराल्ड कोएत्जी, महेश थीक्षाना, रोमारियो शेफर्ड, हैरी ब्रुक, जानेमन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, काइल वेरेन, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, ल्यूस डु प्लॉय, लुईस ग्रेगरी, लिजाद विलियम्स, डोनावन फरेरा, नंद्रे बर्गर , मालुसी सिबोटो, कालेब सेलेक।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप: एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, मार्को यान्सन, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसांडा मगला, जुनैद दाऊद, मेसन क्रेन, जॉन-जॉन स्मट्स, जॉर्डन कॉक्स, एडम रॉसिंगटन, रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, मार्केस एकरमैन, जेम्स फुलर, ब्रायडन कारसे, सरेल एरवी, आया गकामाने, टॉम एबेल।
पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, जोस बटलर, ओबेद मैकॉय, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, जेसन रॉय, डेन विलास, ब्योर्न फोर्टुइन, विहान लुबे, फेरिस्को एडम्स, इमरान मैनैक, इवान जोन्स, रेमन सिममंड्स, मिशेल वैन बुरेन, इयोन मॉर्गन, कोडी यूसुफ।
डरबन सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, प्रेनेलन सुब्रायन, जेसन होल्डर, काइल मायर्स, रीस टॉपली, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, केशव महाराज, काइल एबॉट, जूनियर डाला, दिलशान मदुशंका, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, क्रिस्टियान जोंकर, वियान मुलडर, साइमन हार्मर।
एमआई केपटाउन: कगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, रस्सी वान दर डूसेन, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, बेउरन हेंड्रिक्स, डुआन जेनसेन, डेलानो पोटगाइटर, ग्रांट रूलोफसेन, वेस्ले मार्शल, ओली स्टोन, वकार सलामखिल , जियाद अबराम्स, ओडियन स्मिथ।
प्रिटोरिया कैपिटल्स: एनरिक नॉर्खिया, मिगेल प्रिटोरियस, रिले रोस्यू, फिल साल्ट, वायन पार्नेल, जोश लिटिल, शॉन वॉन बर्ग, आदिल रशीद, कैमरन डेलपोर्ट, विल जैक, थ्यूनिस डी ब्रुइन, मार्को मरैस, कुसल मेंडिस, डेरिन डुपाविलॉन, जिमी नीशम, ईथन बॉश, शेन डैड्सवेल।