SA T20 League: साउथ अफ्रीका की अपनी टी20 लीग 'एसए20 लीग' 10 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है। इसी साल लीग के टीमों के बीच ऑक्शन का आयोजन किया गया था। लीग के पहले मुकाबले में MI Cape Town और Pearl Royals के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
दक्षिण अफ्रीका की इस शीर्ष टी20 लीग के शुरू होने से दो महीने पहले छह स्थानों पर खेले जाने वाले 33 मैचों के पूरे शेड्यूल की घोषणा मंगलवार को की गई। अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी एमआई केपटाउन अपने घरेलू मैदान न्यूलैंड्स में दर्शकों को लुभाने की कोशिश करेगा। इस टीम में स्थानीय दिग्गज कागिसो रबाडा, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, बड़े शॉट खेलने वाले इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
रॉयल्स की टीम में भी सितारों की कमी नहीं है। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान जोस बटलर के अलावा 2019 विश्व कप विजेता टीम के साथी जेसन रॉय और इयोन मोर्गन रॉयल्स का हिस्सा है। पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी इस टीम के मुख्य कोच है जिसमें डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी की स्थानीय तिकड़ी भी मौजूद है।
इस लीग के सभी मैच भारत में वायाकॉम 18 स्पोर्ट्स पर प्रसारित होंगे। लीग आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘ ‘एसए20’ के शुरूआती सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा करना हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना धरातल पर उतर रही है। हम निश्चित रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के मुकाबले को देखने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसक 10 जनवरी को एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच स्थानीय डर्बी के साथ लीग के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।’’
Latest Cricket News