SA T20 League: साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग के लिए सोमवार 19 सितंबर की रात 6 फ्रेंचाइजी ने एक से बढ़कर एक बोली लगाते हुए अपनी टीमें तैयार कीं। इस बीच जहां साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वहीं उसी टीम के नेशनल कैप्टन टेम्बा बावुमा को कोई खरीददार ही नहीं मिला। जिस देश की टी20 लीग है उस देश के नेशनल कैप्टन को किसी भी टीम में जगह ना मिलना, एक बड़ा अपमान है। गौरतलब है कि हाल ही में जारी आगामी टी20 विश्व कप 2022 के स्क्वॉड की अगुआई बावुमा ही कर रहे हैं।
टेम्बा बावुमा के अलावा साउथ अफ्रीका के ही टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर को खरीदने में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके अलावा वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज और कार्लोस ब्रेथवेट, न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर, भारत के उनमुक्त चंद और साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी कीगन पीटर्सन को भी किसी ने नहीं खरीदा। टॉप-10 अनसोल्ड खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल का भी नाम शामिल है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे बावुमा जो नेशनल टी20 साइड के कैप्टन हैं।
टॉप-10 अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट - डीन एल्गर
- टेम्बा बावुमा
- रोस्टन चेज
- रॉस टेलर
- दिनेश चांदीमल
- कार्लोस ब्रेथवेट
- लुईस ग्रेगरी
- कीगन पीटरसन
- फरहान बेहरदीन
- उनमुक्त चंद
टेम्बा बावुमा के टी20 रिकॉर्ड पर एक नजर
टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की टी20 टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी। पिछले वर्ल्ड कप में भी यूएई में उन्होंने ही टीम की अगुआई की थी। उनके टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो वह 18 सितंबर 2019 को डेब्यू करने के बाद से 25 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 25.55 की औसत और 120.6 के स्ट्राइक रेट से 562 रन दर्ज हैं। इसके अलावा 19 वनडे मैचों में बावुमा 42.47 की औसत और 82.33 के स्ट्राइक रेट से 722 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News