सालों बाद IPL में हुई एस श्रीसंत की वापसी, तेज गेंदबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
स्टार भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की आईपीएल में एक बार फिर से वापसी हो चुकी है।
आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत 31 मार्च से होगी। आईपीएल में दुनिायाभर के खिलाड़ी अगले दो महीने तक अलग-अलग टीमों के लिए अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। वहीं इस लीग में कुछ पुराने खिलाड़ियों की भी वापसी हो रही है। इसमें एक बड़ा नाम एस श्रीसंत का भी है।
आईपीएल के कमेंट्री पैनल का हुआ ऐलान
आईपीएल 2023 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने मंगलवार को स्टार खिलाड़ियों से सजी कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दो कप्तान पॉल कोलिंगवुड और आरोन फिंच मुख्य रूप से जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आंएगे। फिंच 9 आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से खेले हैं। वहीं इस बार कमेंट्री में श्रीसंत का भी डेब्यू हो रहा है।
ये दिग्गज भी रहेंगे मौजूद
उनके साथ इंग्लैंड और आईपीएल के पूर्व लीजेंड केविन पीटरसन शामिल होंगे। डैनी मॉरिसन आईपीएल 2023 की स्टार स्पोर्ट्स कवरेज में महत्वपूर्ण साबित होंगे। पूर्व आईपीएल कोच जैक कैलिस स्टार स्पोर्ट्स पैनल में अपना डेब्यू करेंगे। केकेआर के मेंटर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी और सीएसके के लीजेंड मैथ्यू हेडन कैलिस और पीटरसन के साथ जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर स्पिन गेंदबाजी पर अपने विचार रखेंगे।
पूर्व आईपीएल कोच टॉम मूडी, डेनियल वेटोरी और साइमन कैटिच रणनीति और खेल का विश्लेषण करेंगे। पैनल में भारत के लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग और पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज भी शामिल होंगी। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मोहम्मद कैफ जुड़ेंगे।
पठान भाइयों के साथ श्रीसंत होंगे मौजूद
इस लाइन अप में पूर्व आलराउंडर इरफान पठान भी शामिल होंगे। इरफान के भाई यूसुफ पठान पैनल में अपना डेब्यू करेंगे। पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ सुब्रमण्यम बद्रीनाथ होंगे जबकि एस श्रीसंत अपना डेब्यू करेंगे।