A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋतुराज गायकवाड़ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रहे बाहर, वजह आई सामने

ऋतुराज गायकवाड़ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रहे बाहर, वजह आई सामने

ऋतुराज गायकवाड़ पहले टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। अभ्यास सत्र के दौरान लगी कलाई की चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये। 

File photo of Ruturaj Gaikwad - India TV Hindi Image Source : BCCI File photo of Ruturaj Gaikwad 

प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पहले टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। अभ्यास सत्र के दौरान लगी कलाई की चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये। रूतुराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें वह सस्ते में आउट हो गये थे।

IND v SL: T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रोहित, कोहली और गुप्टिल को पछाड़ा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रीलीज में कहा, ‘‘रूतुराज गायकवाड़ ने अपनी दायीं कलाई में दर्द की शिकायत की, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही थी। वह पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनकी जांच कर रही है। ’’ सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर पहले ही चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला से बाहर हैं। सूर्यकुमार की कलाई में फ्रेक्चर है जबकि चाहर को हैमस्ट्रिंग चोट है।

Latest Cricket News