RR vs RCB Pitch Report: कैसी होगी जयपुर की पिच, जमकर बनेंगे रन?
RR vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 में 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम मैच खेला जाना है। यहां पर भी बल्लेबाज रनों का अंबार लगा सकते हैं।
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangaluru Pitch Report: शनिवार को आईपीएल 2024 में अहम मुकाबला है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होना है। जहां एक ओर आरआर की टीम लगातार अपने तीन मैच जीतने के बाद मैदान में उतरेगी, वहीं आरसीबी की हालात कुछ खराब है। मैच जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में होना है। यहां की पिच कैसी रहेगी, चलिए जानने की कोशिश करते हैं।
बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहती है जयपुर की पिच
आईपीएल के अगले मुकाबले में जहां एक ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतेरगी, वहीं आरसीबी को उसी के घर में जाकर मुकाबला करना है। जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। यहां पर हाईस्कोरिंग मैच होते हैं। बॉल बल्ले पर अच्छे पेस और बाउंस के साथ आती है। अभी तक यहां पर आईपीएल के दो मैच हुए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पहली बार 193 और दूसरी बार 185 रनों का स्कोर खड़ा किया था। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिल सकता है।
जयपुर में पहले बल्लेबाजी करना हो सकता है फायदेमंद
जयपुर का सवाईमान सिंह स्टेडियम काफी कुछ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी जैसा ही है, यानी बहुत बड़ा नहीं है और रनों की खूब बरसात सी होती है। यानी भले ही आरसीबी की टीम अपने घर से बाहर खेल रही हो, लेकिन उसे इसका अहसास कम होगा। हां, इतना जरूर है कि फैंस राजस्थान के ज्यादा होंगे। हालांकि आरसीबी के फैंस पूरी दुनिया में हैं तो फिर वे जयपुर भी पहुंच जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं है। यानी दोनों टीमों को पूरा सपोर्ट मिलेगा। अभी तक आईपीएल कुल 54 मैच यहां हुए हैं। इसमें से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 20 में चेज करने वाली टीम विजयी रही है। इससे तो लगता है कि जो टीम टॉस जीतेगी, वो पहले बल्लेबाजी करेगी। लेकिन मैच के वक्त क्या कुछ होता है, ये देखना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।
यह भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव पर सस्पेंस, क्या IPL में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे?
विराट कोहली पर दबाव है, आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ये क्यों कहा