IPL 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। प्लेऑफ की रेस में एक कदम आगे रहने के लिए दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेगी। जो भी टीम इस मैच में हारती है उसके लिए कमबैक कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल काम होगा। जयपुर के सावई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस पिच पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। आरसीबी और आरआर के बीच तो कांटे की टक्कर हैं ही, लेकिन साथ में दोनों टीमों के ओपनिंग बल्लेबाज के बीच भी एक मामले में कांटे की टक्कर है। जिसमें किसी एक को आज जीत मिल सकती है।
इन दो खिला़ड़ियों में जंग
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में एक शानदार बैटल की उम्मीद है। हम टीमों के बीच हो रही बैटल के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम बात कर रहे हैं दो खास खिलाड़ियों के बीच बैटल के बारे में। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सालमी बल्लेबाद फाफ डु प्लेसिस के बीच ये जंग है। ये दोनों खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में अभी सबसे आगे हैं। फाफ लिस्ट में 11 मैचों में 576 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं जायसवाल इस लिस्ट में 12 मैचों में 575 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। प्लेऑफ की रेस के साथ-साथ दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप की भी रेस है। दोनों के बीच सिर्फ एक रन का अंतर है।
दोनों बल्लेबाजों पर काफी ज्यादा निर्भर है टीम
आरसीबी और आरआर की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों पर काफी ज्यादा निर्भर है। फाफ एक छोर से लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं, वहीं जायसवाल अपनी टीम आरआर के लिए यही काम कर रहे हैं। अगर ये बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं तो उनकी टीम मैदान पर स्ट्रगल करती नजर आती है। खास करके आरसीबी की टीम। आज जिस भी टीम को इस मुकाबले में अच्छा करना है उनके इन बल्लेबाजों को अच्छा करना होगा।
Latest Cricket News