RP Singh T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में एक महीने से थोड़ा ज्यादा वक्त बाकी है। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है। एशिया कप 2022 में भारत के प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इसको लेकर बड़ी दुविधा है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कुछ खिलाड़ियों के नाम तय माने जा रहे हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे टीम के मेन अटैक की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार सबको भारी पड़ रहा है।
बीसीसीआई के सेलेक्टर्स 16 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकते हैं। इस ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यों वाले भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की जाएगी। उससे पहले संभावित टीम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस दौरान भारत के पूर्व विश्व विजेता तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने इंडिया टीवी पर स्पोर्ट्स एडिटर समीप राजगुरु के साथ इस मसले पर चर्चा की और अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन और पूरे स्क्वॉड को पेश किया।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आरपी सिंह की प्लेइंग-11
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी टीम के टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। हालांकि वे राहुल की फॉर्म से संतुष्ट नहीं हैं पर उनका मानना है कि कर्नाटक का ये बल्लेबाज निश्चित रूप से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा।
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में उन्होंने ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक को भी सेलेक्ट किया है। हालांकि पंत और कार्तिक दोनों का एक साथ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना मुश्किल है पर आरपी सिंह का मानना है कि इन दोनों को मौके जरूर मिलेंगे।
रवींद्र जडेजा की इंजरी के कारण टीम से बाहर होने के बाद आरपी सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को मौका दिया है।
सबसे खास बात ये कि उन्होंने अपनी टीम में हर्षल पटेल को मौका नहीं दिया है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाले हार्ड डेक और फास्ट और बाउंसी पिच पर मोहम्मद शमी ज्यादा प्रभावी साबित होंगे लिहाजा उनकी टीम में हर्षल की जगह शमी को जगह मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को उन्होंने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आरपी सिंह का भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव
Latest Cricket News