टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच खेले गए मुकाबले में विंडीज टीम के कप्तान रोवमन पावेल ने फिल सॉल्ट के सबसे लंबे छक्के के रिकॉर्ड को कुछ ही घंटों में तोड़ दिया। युगांडा के खिलाफ मैच में विंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इस पारी में पावेल के बल्ले से 23 रन देखने को मिले थे, जिसमें उन्होंने एक चौका लगाने के साथ एक छक्का भी लगाया था जिसमें गेंद स्टेडियम की छत से टकराने के बाद बाहर चली गई थी। विंडीज टीम ने इस मुकाबले को 134 रनों से अपने नाम किया।
पावेल के बल्ले से देखने को मिला 107 मीटर लंबा छक्का
रोवमन पावेल के बल्ले से इस मुकाबले में उनकी पारी का एकमात्र छक्का 11वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला जिसमें उन्होंने युगांडा टीम के ऑफ स्पिनर फ्रैंक नसुबुगा की गेंद पर आगे बढ़कर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला जिसमें गेंद सीधे उनके बल्ले के बीचोबींच लगकर स्टेडियम की छत से टकराकर बाहर चली गई। इस सिक्स की लंबाई 107 मीटर थी जो इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे लंबा छक्का है। पावेल ने इसी के साथ फिल सॉल्ट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जिन्होंने कुछ घंटों पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 106 मीटर लंबा छक्का लगाया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच 18 तक सबसे लंबे छक्के
रोवमन पावेल - 107 मीटर (बनाम युगांडा)
फिल सॉल्ट - 106 मीटर (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
रहमनुल्लाह गुरबाज - 105 मीटर (बनाम न्यूजीलैंड)
अरोन जोन्स - 103 मीटर (बनाम कनाडा)
माइकल लीस्क - 101 मीटर (बनाम नामीबिया)
वेस्टइंडीज ने दर्ज की अपने टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत
युगांडा के खिलाफ मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने 134 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम करने के साथ टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है। इससे पहले विंडीज ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में ही 84 रनों के अंतर से मुकाबले को अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पिच पर दिया बड़ा बयान, कहा सोचिए हमारी हालत...
स्वियातेक ने जीता फ्रेंच ओपन में महिला सिंगल का खिताब, फाइनल में जैस्मीन को हराया
Latest Cricket News