A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ vs BAN : करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

NZ vs BAN : करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी की न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक मैच खेलने की भी बराबरी कर ली है।

Ross Taylor, Daniel Vettori, cricket news, latest updates, Test matches, BlackCaps, New Zealand- India TV Hindi Image Source : GETTY Ross Taylor

Highlights

  • टेलर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के शुरुआत में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी
  • टेलर ने पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी की न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने की भी बराबरी कर ली है
  • रॉस टेलर अपने करियर का 112वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट उनके करियर का आखिरी का मैच है। इस मुकाबले के बाद वह लाल गेंद क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के शुरुआत में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि अपने अंतिम टेस्ट के साथ ही टेलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी की न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक मैच खेलने की भी बराबरी कर ली है। टेलर का यह 112वां टेस्ट मैच है। वहीं डेनियल विटोरी भी किवी टीम के लिए 112 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरे हैं।

यह भी पढ़ें- ICC Awards: दिसंबर के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए नामांकित

वहीं पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के लिए 111 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर ब्रेंडन मैकुलम का नाम आता है जो कीवी टीम के लिए कुल 101 टेस्ट मैचों में नजर आए हैं। 

टेलर 112 टेस्ट मैचों के अलावा न्यूजीलैंड के लिए 233 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं। आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी से पहले वे अपनी टीम के लिए अब तक 44.25 की औसत से 7656 बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 290 रनों का जबकि उन्होंने 19 शतकों के साथ 35 अर्धशतक भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- धोनी से खास तोहफा मिलने पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हुआ इतना खुश कि लिख दी इमोशनल पोस्ट

वहीं वनडे में टेलर ने 48.18 की औसत से 8576 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में टेलर ने 8576 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 21 शतक और 51 अर्धशतक लगाए जबकि टी20 में उन्होंने 25.45 की औसत से 1909 रन बनाए। 

Latest Cricket News