भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक लगाया। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों का साझेदारी की। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
8 साल बाद हुआ ये अनोखा कारनामा
भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ 6 बार ऐसा हुआ है, जब दोनों इंडियन ओपनर्स ने विदेशी धरती पर एक पारी में शतक लगाए हैं। भारत के लिए सबसे पहले दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने विदेशी सरजमीं पर शतक साल 1956 में लगाया था, तब विजय मर्चेंट (114 रन) और मुश्ताक अली (112 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
फिर इसके बाद दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर और के श्रीकांत हैं। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साल 1986 में शतक जड़ा था। फिर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ, दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ, मुरली विजय और शिखर की जोड़ी ने साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। अब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शतक लगाकर 8 साल पुराना करिश्मा दोहरा दिया है।
टीम इंडिया ने हासिल की बढ़त
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रन और यशस्वी जायसवाल ने 143 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने बहुत ही सधी हुई शुरुआत की और टीम इंडिया बढ़त लेने में कामयाब हो पाई। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद रोहित-जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को 162 रनों की बढ़त दिला दी।
Latest Cricket News