A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं मिलेगी कप्तानी, कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान?

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं मिलेगी कप्तानी, कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान?

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी और इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए क्या रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे या फिर आने वाले कुछ दिनों में यहां भी बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। ये इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है।

rohit sharma hardik pandya- India TV Hindi Image Source : GETTY चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं मिलेगी कप्तानी

Rohit Sharma ODI Captain: भारतीय ​क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा तो खत्म होने को है। अब आखिरी मैच का रिजल्ट चाहे कुछ भी हो, लेकिन इस बीच रोहित शर्मा के मामले ने तूल पकड़ रखा है। उन्हें आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। अगर रोहित शर्मा ने खुद ही अपने आपको अलग किया है तो ये भी कोई अच्छे संकेत नहीं हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी क्या रोहित ​ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। या​ फिर इस बड़े टूर्नामेंट में कमान किसी और खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 20 फरवरी को खेलेगी पहला मैच 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा, वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद 23 फरवरी को महामुकाबला होगा। यानी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। वैसे तो अभी इस टूर्नामेंट में वक्त है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सभी हिस्सा लेने वाली टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही करना पड़ता है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें पता चला है कि 12 जनवरी तक सभी टीमों को अपने अपने स्क्वाड का ऐलान कर देना है, यानी इसमें अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को अपने घर पर इंग्लैंड से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि दोनों के लिए एक साथ ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

कहीं हार्दिक पांड्या तो नहीं बन जाएंगे वनडे के कप्तान 

जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तान नहीं हैं, उससे एक और सवाल गहरा गया है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में वे बतौर कप्तान ही उतरेंगे। वैसे तो अभी तक ना तो उन्हें टेस्ट के कप्तान पद से हटाया गया है और ना ही बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई बयान आया है। लेकिन जो सब कुछ घट रहा है, वो चिंता की बात तो है। अगर रोहित शर्मा वनडे में कप्तान बने रहते हैं तो बात अलग है, लेकिन अगर कहीं उनकी इस फॉर्मेट से भी छुट्टी की जाती है तो फिर अगला कप्तान कौन होगा। वैसे तो ये दूर की कौड़ी है, लेकिन हो सकता है कि वनडे में हार्दिक पांड्या उनकी जगह ले लें। हार्दिक पांड्या टेस्ट छोड़कर बाकी दो फॉर्मेट खेलते हैं। सूर्यकुमार यादव टी20 के कप्तान हैं, लेकिन वे अभी तक वनडे में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच भी खेलेगी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड से पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और इसके बाद बाद तीन वनडे मैच होंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के नजरिए से काफी ज्यादा अहम होने जा रहे हैं। साल 2024 में भारत ने कुल मिलाकर तीन ही वनडे मैच खेले हैं और उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। यानी भारतीय टीम की तैयारी वनडे को लेकर बहुत पुख्ता नहीं हैं। जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारी पड़ सकती है। देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी और रोहित शर्मा को लेकर आने वाले वक्त में बीसीसीआई की ओर से क्या फैसला लिया जाता है। 

यह भी पढ़ें 

जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर बनाया कीर्तिमान, 8 साल बाद दोहराया गया इतिहास

जसप्रीत बुमराह की छोटी पारी ने किया बड़ा धमाका, रोहित शर्मा को एक झटके में पछाड़ा

Latest Cricket News