A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा का ट्वीट वायरल, सूर्य कुमार यादव के लिए कही थी ये बात

रोहित शर्मा का ट्वीट वायरल, सूर्य कुमार यादव के लिए कही थी ये बात

सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) अब भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाए हैं।

Rohit Sharma And Surya Kumar Yadav- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma And Surya Kumar Yadav

Highlights

  • सूर्य कुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जड़ा था शतक
  • रोहित शर्मा ने दस साल पहले सूर्य कुमार यादव के लिए किया था ट्वीट
  • सूर्य कुमार यादव के शतक लगाने के बाद फिर से वायरल हो गया ट्वीट

Rohit Sharma and Surya Kumar Yadav : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच को टीम इंडिया 17 रन के मामूली अंतर से हार गई, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने सभी का​​ दिल जीत लिया। सूर्य कुमार यादव अकेले टीम इंडिया को जिताने की तैयारी में थे। इंग्लैंड की जीत के बीच सूर्य कुमार यादव खड़े हुए थे। सूर्या ने एक छोर संभाल हुआ था, लेकिन सामने से बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे और टीम इंडिया आखिरी ओवर में मैच हार गई। हालांकि भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस बीच रोहित शर्मा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो अब से करीब दस साल पहले किया गया था। तब सूर्य कुमार यादव के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन अब वे टीम इं​डिया के बड़े स्टार हैं। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने सूर्य कुमार यादव
सूर्य कुमार यादव अब भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाए हैं। अभी हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में दीपक हुड्डा ने भी शतक लगाया था और अब बारी सूर्य कुमार यादव की थी। इन दोनों से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चार बार टी20 में शतकीय पारी खेली है, वहीं सुरेश रैना और केएल राहुल भी एक एक बार ये काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अभी तक टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का काम नहीं कर पाए हैं। सूर्य कुमार यादव के लिए ये बड़ी उप​लब्धि हैं, हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, ये बात उन्हें खल रही होगी। इस बीच रोहित शर्मा का एक पुराना ट्वीट फिरा से सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि चेन्नई में बीसीसीआई के पुरस्कार समारोह का समापन हो गया है. कुछ शानदार क्रिकेटर आ रहे हैं. मुंबई के सूर्यकुमार यादव भी भविष्य में कमाल कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा ये ट्वीट 10 दिसंबर 2011 को किया था, यानी अब से करीब दस साल पहले। इससे समझ में आता है कि रोहित शर्मा सूर्य कुमार यादव को पहले से जानते रहे हैं कि वे कितने बड़े खिलाड़ी हैं। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं सूर्या
सूर्य कुमार यादव आईपीएल में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2022 से पहले जब टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो मुंबई इंडियंस ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कीरोना पोलार्ड के साथ सूर्य कुमार यादव का भी नाम शामिल था। मुुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को तो छोड़ दिया, लेकिन सूर्या को नहीं जाने दिया। हालांकि ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने नीलामी में फिर से खरीद लिया था। सूर्य कुमार यादव अब  नंबर तीन और चार पर लगातार टीम इंडिया के लिए खेलने के सबसे बड़े दावेदार हैं। अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वन डे सीरीज में खेली जानी है, इसमें भी सूर्य कुमार यादव खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि जैसा फार्म सूर्या ने टी20 सीरीज में दिखाया है, वैसे ही कुछ वन डे सीरीज में भी देखने को मिलेगा। 

Latest Cricket News