Rohit Sharma IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से हराया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले मैच की तरह ये मैच भी चार दिन ही चल रहा। ये मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहा। भले ही वो इस मैच में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन उन्होंने मैच जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक खास लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़ दिया है।
रोहित इस खास लिस्ट में धोनी से निकले आगे
विशाखापट्टनम टेस्ट में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़ा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया के लिए कुल 469 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया के लिए कुल 296 मैच जीते हैं। वहीं, एमएस धोनी ने भारत के लिए 535 मैच खेले थे। इनमें से टीम इंडिया ने 295 मैच जीते थे।
विराट कोहली लिस्ट में सबसे आगे
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं। विराट कोहली टीम इंडिया की 313 जीत का हिस्सा रहे हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 307 मैच जीते थे। ऐसे में रोहित शर्मा भारत के लिए 300 मैच जीतने के क्लब में शामिल होने से सिर्फ 4 जीत दूर हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी
313 जीत- विराट कोहली
307 जीत- सचिन तेंदुलकर
296 जीत- रोहित शर्मा
295 जीत- एमएस धोनी
227 जीत- युवराज सिंह
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, 4 दिन में ही दर्ज की ऐतिहासिक जीत, विशाखापट्टनम में दबदबा बरकरार
U19 World Cup: अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफाइनल कब? जानें मैच की तारीख और समय
Latest Cricket News