भारतीय टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में मेगा इवेंट में पांच मैच खेलते हुए सभी को अपने नाम किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया उसकी तारीफ हर तरफ देखने को मिल रही है और इसका सबसे बड़ा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को भी दिया जा रहा है। अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच गत विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ के मैदान पर खेलना है और इसमें रोहित शर्मा मैदान पर उतरने के साथ अपना एक स्पेशल शतक भी पूरा कर लेंगे।
बतौर भारतीय कप्तान 100वां मैच खेलेंगे रोहित शर्मा
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से रोहित शर्मा तीनों ने तीनों ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला। अभी तक हिटमैन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ रोहित जब मैदान पर खेलने उतरेंगे तो बतौर भारतीय कप्तान यह उनका 100वां मैच होगा और इसी के साथ वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी भी बन जायेंगे। टीम इंडिया के लिए अभी तक सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर जिन्होंने 332 मैचों में टीम का नेतृत्व किया और उसमें से 178 में जीत दिलाई है। वहीं इस लिस्ट में इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन, विराट कोहली, सौरव गांगुली, कपिल देव और राहुल द्रविड़ का नाम रोहित शर्मा से पहले है।
अब तक ऐसा रहा रोहित का बतौर कप्तान रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड देखा जाए तो अब तक 99 मैचों में नेतृत्व करते हुए उन्होंने 73 में जीत दिलाई है, जबकि सिर्फ 23 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 73.73 रहा है जो उनसे इस लिस्ट आगे सभी कप्तानों से कहीं बेहतर है।
ये भी पढ़ें
ODI World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की इंजरी पर आई पहली गुड न्यूज, इस दिन कर सकते हैं मैदान पर वापसी
World Cup 2023 के बीच ईडन गार्डन में बड़ा हादसा, कल ही खेला जाना है पहला मैच
Latest Cricket News