A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा ही करेंगे कप्तानी! जानें कैरेबियन लैंड पर कैसा है हिटमैन का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा ही करेंगे कप्तानी! जानें कैरेबियन लैंड पर कैसा है हिटमैन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इससे पहले वेस्टइंडीज में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। आखिरी बार वह यहां 2016 में रेड बॉल क्रिकेट खेलते नजर आए थे।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : PTI रोहित शर्मा पहली बार 2016 में टेस्ट मैच वेस्टइंडीज में खेले थे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर कई सवाल उठ रहे थे। इसके बाद यह भी कहा जा रहा था कि शायद विंडीज दौरे पर उन्हें आराम दे दिया जाए और टीम एक नए कप्तान के नेतृत्व में खेलती दिखे। फिलहाल अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई के सीनियर अफसर ने उनकी उपलब्धता पर बयान दिया है। रोहित शर्मा ने विंडीज में आखिरी बार साल 2016 में टेस्ट मैच खेला था।

रोहित शर्मा को लेकर जो बयान सामने आया है उससे यह साफ हो गया है कि वह आगामी दौरे पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनका खेलना लगभग तय है। लेकिन टी20 सीरीज को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। रोहित शर्मा ने अक्टूबर-नवंबर 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। साथ ही आईपीएल 2023 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। रोहित ही नहीं विराट कोहली भी लगातार टी20 टीम से बाहर हैं। यह दोनों दिग्गज युवाओं के आगे टीम मैनेजमेंट को कितना इंप्रेस कर पाते हैं यह देखना होगा। क्योंकि आईपीएल 2023 में धमाल मचाने के बाद यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के दरवाजों को तेजी से खटखटा चुके हैं।

Image Source : APटीम इंडिया 12 जुलाई से 24 जुलाई तक दो टेस्ट मैच वेस्टइंडीज में खेलेगी

क्या था पूरा बयान?

बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से जो बयान सामने आया उस मुताबिक, रोहित शर्मा सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि, रोहित पूरी तरह फिट एंड फाइन हैं। उन्हें एक पर्याप्त ब्रेक इस दौरान मिला है। जिसके बाद वह वेस्टइंडीज में टीम इंडिया नेतृत्व करेंगे। वहीं अन्य खिलाड़ियों पर उन्होंने कहा कि, टीम इस दौरे पर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह के बिना ही उतरेगी। वहीं चेतेश्वर पुजारा को एक और मौका दिया जा सकता है। साथ ही टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर मौका देने के पक्ष में है। फिलहाल अभी टीम का चयन बाकी है देखना होगा कि किसे मौका मिलता है और किसे आराम?

Image Source : APRohit Sharma

कैरेबियन लैंड पर कैसा है रोहित का रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा के अगर वेस्टइंडीज में तीनों फॉर्मेट के आंकड़े देखे जाएं तो टेस्ट सीरीज से पहले चिंता बढ़ सकती है। लेकिन व्हाइट बॉल में उनका यहां प्रदर्शन जोरदार रहा है। रोहित ने साल 2016 में वेस्टइंडीज में दो टेस्ट खेले थे। जिसकी दो पारियों में उनके नाम सिर्फ 50 रन दर्ज हैं। उनके नाम रेड बॉल क्रिकेट में यहां एक भी फिफ्टी या फिफ्टी प्लस का स्कोर नहीं दर्ज है। अगर वनडे की बात करें तो रोहित ने यहां 2007 से अभी तक 17 मैचों में पांच अर्धशतकों की बदौलत 517 रन बनाए हैं और औसत करीब 47 का रहा है। वहीं सात टी20 मैचों में उन्होंने कैरेबियन लैंड पर करीब 46 की औसत से 185 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट यहां करीब 72 और टी20 में 145 का रहा है।

यह भी पढ़ें;-

वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहेंगे टीम इंडिया के यह 3 बड़े खिलाड़ी, जानें किसे मिल सकता है मौका

29 साल के इस प्लेयर को मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी? वेस्टइंडीज टूर पर खुलेगी किस्मत!

Latest Cricket News