A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, खुद बताया क्यों अभी कुछ तय नहीं

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, खुद बताया क्यों अभी कुछ तय नहीं

IND vs AUS: भारतीय टीम को एक तरफ जहां घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होना, जिसमें पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मैच से कप्तान रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं।

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : BCCI/X ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा।

भारतीय टीम को का होम टेस्ट सीजन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के साथ खत्म हो गया, जिसमें उन्होंने एकतरफा हार का सामना सभी मुकाबलों में करना पड़ा। इस सीरीज के खत्म होने के साथ अब टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलनी है। 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह अभी इसको लेकर कुछ भी तय नहीं कर पाए हैं।

मुझे नहीं पता कि जाऊंगा या नहीं

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता कि जाऊंगा या नहीं लेकिन उम्मीद लगाए हुए हूं। दरअसल रोहित निजी कारणों की वजह से पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं और ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं, जिनको इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं रोहित की जगह पर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर अभिमन्यू ईश्वरन को मौका मिल सकता है, जिनको बैकअप ओपनर के तौर पर चुना गया है।

दोनों टीम WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में शामिल

टीम इंडिया भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अब दूसरे स्थान पर आ गई है लेकिन उसके पास अभी भी फाइनल में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जो अब पहले नंबर पर काबिज है वह फाइनल में पहुंचने रेस में इस समय सबसे आगे है, ऐसे में ये टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए WTC के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: क्या नॉटआउट थे ऋषभ पंत? मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

WTC अंक तालिका में भारत को हुआ भारी नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज

Latest Cricket News