Rohit Sharma: भारतीय टीम ने 2022 में अब तक लिमिटेड ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उसने कोई सीरीज नहीं गंवाई और ज्यादातर मैच जीते। भारत ने ये शानदार काम टीम में लगातार चल रहे प्रयोगों के साथ किया। आमतौर पर प्रयोगों और बदलावों से गुजर रही टीमों को झटके लगते हैं पर भारतीय टीम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। दरअसल टीम इंडिया के हालात ऐसे हैं कि उसके पास हर पोजीशन के लिए एक से ज्यादा बैकअप मौजूद हैं। ये स्थिति टीम की ताकत और गुणवत्ता को बयान करने के लिए काफी हैं। कुछ ही दिनों में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट शुरू होने वाले हैं, कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्होंने और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जानबूझकर ऐसी योजना बनाई है कि टीम के हर बड़े सितारे के लिए एक बैकअप तैयार रहे।
रोहित ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारत के लिए हमेशा खेलते नहीं रह सकते लिहाजा वक्त रहते युवाओं को मौके देना जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर वे उन्हें आसानी से रिप्लेस कर सकें।
बुमराह और शमी हमेशा नहीं होंगे टीम के साथ- रोहित शर्मा
“बुमराह और शमी और बाकी के तमाम खिलाड़ी भारतीय टीम में हमेशा नहीं रहेंगे लिहाजा आपको दूसरे लड़कों को भी आजमाने और तैयार करने की आवश्यकता है। मैंने और राहुल भाई ने बात की कि कैसे हम बेंच स्ट्रेंथ तैयार करें ताकि बहुत ज्यादा हो रहे क्रिकेट, इंजरी और थकान जैसी दिक्कतों से निपटा जा सके।”
दरअसल, भारत ने इस साल सात कप्तानों को आजमाया है। रोहित और प्रीमियर प्लेइंग इलेवन में शामिल विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को कई मौकों पर रेस्ट दिया गया है। इनमें से कोई भी खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर गई मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं है। रोहित ने कहा कि वे किसी एक या दो इंसान पर निर्भर नहीं होना चाहते।
सिर्फ स्टार क्रिकेटर्स पर निर्भरता ठीक नहीं- रोहित शर्मा
रोहित ने कहा, “हम ऐसी टीम नहीं बनना चाहते जो सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर हो, हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जिसका हर खिलाड़ी योगदान दे सके और अपने दम पर जीत दिला सके। यही वजह है कि हम युवाओं को खूब मौके दे रहे हैं और इस दौरान सीनियर खिलाड़ी भी उनके करीब ही होते हैं। उनके होने से युवाओं को मदद मिलती है।”
Latest Cricket News